सीआईएल और सीएमपीएफओ की पहल “प्रयास” से लंबित मामलों का निपटारा

झारखंड
Spread the love

रांची। कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) और कोयला खान भविष्य निधि संगठन (सीएमपीएफओ) की एक संयुक्त पहल “प्रयास” के तहत सीएमपीएफ व पेंशन से संबंधित लंबित मामलों को शून्य स्तर तक लाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

इसी क्रम में 25 जून, 2025 को गांधी नगर अस्पताल में समाधान बैठक का आयोजन किया गया। इसमें पंकज कुमार (क्षेत्रीय आयुक्त, सीएमपीएफओ, धनबाद), आर.के. सिन्हा (क्षेत्रीय आयुक्त, आर-1) और एस.के. प्रसाद (सहायक आयुक्त, सीएमपीएफओ, आर-1) की गरिमामयी उपस्थिति रही।

बैठक का आयोजन सीसीएल के महाप्रबंधक (मानव संसाधन/एसएस) राजीव रंजन शर्मा ने किया। इसमें महाप्रबंधक प्रतुल कुमार (मानव संसाधन/एनईई), तजविंदर सिंह, वरिष्ठ प्रबंधक (मानव संसाधन), सेराज अहमद, सहायक प्रबंधक (मानव संसाधन), श्रीमती अर्चना कुमारी, वरिष्ठ प्रबंधक (मानव संसाधन) और सुश्री अनुपमा भगत, (सीनियर ऑफिसर, सीएमपीएफ, सीसीएल, रांची) समेत सीएमपीएफ के कई और अधिकारी उपस्थित रहे।

बैठक में बड़ी संख्या में कर्मी एवं उनके आश्रितों ने भाग लिया। अपनी समस्याएं अधिकारियों के समक्ष रखीं। प्रत्येक मामला मौके पर ही सुलझाया गया।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्‍य खबरें भी पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, X सहित अन्‍य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK