लोक लेखा समिति की समीक्षा बैठक में विकास योजनाओं की प्रगति पर चर्चा

झारखंड
Spread the love

  • विभागीय अधिकारियों को बेहतर कार्यान्वयन के दिए निर्देश

चाईबासा। जिला परिसदन सभागार में लोक लेखा समिति की समीक्षा बैठक सभापति मनोज कुमार यादव की अध्यक्षता में हुई। बैठक में समिति सदस्य सुखराम उरांव, अमित कुमार यादव, समीर कुमार महान्ती एवं जगत माझी की उपस्थिति रही।

बैठक के दौरान समिति के सभापति एवं सदस्यों ने विभिन्न विभागों से संबंधित प्राप्त शिकायतों की अद्यतन प्रगति की क्रमवार समीक्षा करते हुए जानकारी प्राप्त की। इसके साथ ही जिले में संचालित विभिन्न विकास योजनाओं, विशेषकर लंबित योजनाओं की स्थिति, कार्य की गुणवत्ता, निर्धारित समय-सीमा और योजनाओं के जमीनी लाभ की भी विस्तारपूर्वक समीक्षा की गई।

समीक्षा के दौरान शिक्षा, स्वास्थ्य, ग्रामीण विकास, स्वच्छता एवं पेयजल, पथ निर्माण, जिला पंचायती राज, नगर विकास, वन एवं पर्यावरण, मंडल कारा, कृषि, नगर निगम, परिवहन तथा खनन विभाग सहित अन्य विभागों की कार्यप्रगति पर चर्चा की गई।

बैठक में लोक लेखा समिति द्वारा सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि वे योजनाओं का बेहतर कार्यान्वयन सुनिश्चित करें ताकि आम जनता को योजनाओं का समुचित लाभ मिल सके।

इस अवसर पर उपायुक्त चंदन कुमार, पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन, उप विकास आयुक्त संदीप कुमार मीणा, अपर उपायुक्त प्रवीण करकट्टा, वन प्रमंडल पदाधिकारी सहित अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

बैठक में लोक लेखा समिति द्वारा स्पष्ट किया गया कि विकास योजनाओं में पारदर्शिता, गुणवत्ता एवं समयबद्धता ही उनकी प्राथमिकता है, और इसके लिए नियमित निगरानी की जाएगी।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्‍य खबरें भी पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, X सहित अन्‍य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK