जमीअतुल मोमिनीन चौरासी की आम सभा में शादी में फिजूलखर्च रोकने सहित कई प्रस्ताव पारित

झारखंड
Spread the love

सुजीत कुमार केशरी

रांची। जमीअतुल मोमिनीन चौरासी, रांची की सामान्य निकाय (आम-सभा) की बैठक मो माजिद अंसारी की अध्यक्षता में कांके प्रखंड के ग्राम पोरट कोकदोरी में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत क़ुरान की तिलावत के साथ हुई।  संचालन जुनैद आलम ने किया। आम सभा में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास किया गया।

सोसाइटी पंजीकरण अधिनियम के तहत सोसाइटी ‘जमीअतुल मोमि‍नीन चौरासी रांची, झारखंड’ के नाम से पंजीकरण कराने की  सचिव नूर आलम को जिम्मेदारी दी गई। सभी प्रखंड में एक उपसिमिति बनाई जायेगी, जिसमें प्रत्येक प्रखंड से एक संयोजक नियुक्त होगा। संस्था में 15 दिनों के अंदर सरपरस्त कमेटी एवं सलाहकार कमेटी का भी गठन किया जाएगा।

संस्था द्वारा दहेज़ जैसे सामाजिक बुराई और शादी ब्याह में फिजूलखर्जी की रोकथाम की जाएगी। संस्था पंचायत / अंजुमन के कब्रिस्तान की चहारदिवारी कागजात लेकर कल्याण विभाग से कराने का प्रयास करेगा। संस्था द्वारा बेरोजगार छात्रों के रोजगार के लिए कौशल विकास केंद्र की व्यवस्था करने, गरीब बच्चे / बच्चियों के शिक्षा के लिए आने वाले दिनों में अपने कोचिंग सेंटर की व्यवस्था करने, झारखंड सरकार से हर प्रखंड में इंटर कॉलेज मांग की जायेगी। नये सदस्य बनाये जायेगे।

इस मौक़े पर जमीअतुल मोमि‍नीन चौरासी के सदर मोहम्मद मजीद अंसारी, उपाध्यक्ष मोहम्मद रिजवान, सचिव नूर आलम, कोषाध्यक्ष अरशद ज़िया, मो जुनैद आलम, मोहम्मद नौशाद, ज़ाकिर अंसारी, तबारक हुसैन, नुरुल होदा, मतिउर रहमान, नईम, साहनवाज़, जमील अख्तर, ताज़ुद्दीन, रफ़ीक़ समेत सैंकड़ों लोग मौजूद थे।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्‍य खबरें भी पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, एक्‍स सहित अन्‍य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK