
मेदिनीनगर (पलामू)। उपायुक्त समीरा एस ने आपूर्ति विभाग के कार्यों की समीक्षा गुरूवार को समाहरणालय स्थित दूसरे तल्ले के सभागार में समीक्षा की। इस क्रम में उपायुक्त ने विभिन्न एजेंडों पर विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने एनएफएसए, ग्रीन कार्ड, सोना-सोबरन धोती साड़ी योजना, आदिम जनजाति परिवार कल्याण योजना आदि की प्रखंडवार समीक्षा की।
शत-प्रतिशत योग्य लाभुकों को लाभांवित करने के निर्देश दिये। इसके पूर्व उन्होंने डीएसओ प्रीति किस्कू से जिले में विभिन्न कार्डधारियों की संख्या, गोडाउन से डीलर तक राशन पहुंचाने वाले वाहनों, सप्लाई चेन आदि की जानकारी ली।
बैठक में झारखंड राज्य खाद्द सुरक्षा योजना अंतर्गत मई माह की समीक्षा के दौरान उन्होंने संबंधित एमओ से कहा कि हो जायेगा, कर देंगे, इतने दिनों में पूर्ण हो जायेगा। इन सब बातों से बचें। उन्होंने कहा कि अगली समीक्षा में नतीजे दिखने चाहिये। उन्होंने कहा कि सभी प्रकार के वितरण कार्य टाइम बाउंड के भीतर कराना सुनिचित करें।
उपायुक्त ने पीवीटीजी समूह निवास करने वाले क्षेत्रों में शत प्रतिशत राशन का वितरण कराने की बात कही। छूटे हुए पीवीटीजी समूह के लाभुकों को चिन्हित करते हुए उनके राशन कार्ड निर्गत करने की बात कही। उन्होंने लाभुक के नाम में किसी प्रकार की कोई स्पेलिंग मिस्टेक ना हो, यह सुनिश्चित करने की बात कही ताकि भविष्य में ऐसे लाभुकों का आयुष्मान कार्ड बनाया जा सके।
इसी तरह उन्होंने राशन कार्ड के ई-केआईसी की समीक्षा के दौरान पाया कि मनातू में सबसे कम ई-केआईसी हो पाया है। उन्होंने सभी एमओ को इस कार्य को हर हाल में 30 जून तक पूर्ण करने की बात कही। इसी तरह उन्होंने बीएसओ लॉगिन में पेंडिंग एप्लीकेशन, पीजीएमएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायत, धान अधिप्राप्ति, सीसीएमआर जमा किये जाने, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम अंतर्गत जून 2025 का राशन उठाव एवं वितरण, चीनी-चना दाल वितरण सहित अन्य मामलों आदि की विस्तृत समीक्षा कर संबंधितों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। इस अवसर पर विभिन्न एजीएम व एमओ उपस्थित रहे।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, एक्स सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK