दिवंगत गृह रक्षक के परिजन को मिला 15 लाख का अनुग्रह अनुदान

झारखंड
Spread the love

  • उपायुक्त दिनेश कुमार यादव ने प्रदान किया चेक

विश्वजीत कुमार रंजन

गढ़वा। विधानसभा आम निर्वाचन-2024 के दौरान ड्यूटी में तैनात गृह रक्षक स्वर्गीय बीरबल राम की मृत्‍यु के बाद उनके आश्रित परिवार को सरकार की ओर से अनुग्रह अनुदान राशि प्रदान की गई। बुधवार को उपायुक्त दिनेश कुमार यादव ने मृतक गृहरक्षक की पत्नी कमला देवी को 15 लाख रुपये की राशि का चेक सौंपा।

बताते चलें कि स्व. बीरबल राम की प्रतिनियुक्ति विधानसभा चुनाव के दौरान खरौंधी प्रखंड अंतर्गत बजरमरवा चेक पोस्ट पर की गई थी, जहां ड्यूटी के दौरान उनकी मृत्यु हो गई थी। इसके बाद मंत्रिमंडल (निर्वाचन) विभाग के निर्देशानुसार गढ़वा जिले को प्राप्त आवंटन के तहत स्व बीरबल राम की आश्रिता को यह सहायता राशि प्रदान की गई।

स्वर्गीय बीरबल राम गढ़वा के मंझिआंव प्रखंड अंतर्गत बोदरा गांव के निवासी थे। उनकी मृत्‍यु से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा था। अब सरकार की ओर से मिली आर्थिक सहायता उनके परिजनों को राहत देने वाली है।

इस अवसर पर उप निर्वाचन पदाधिकारी सुशील कुमार राय समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे। मौके पर उपायुक्त ने कहा कि चुनाव कार्य के दौरान ड्यूटी पर तैनात कर्मियों की सुरक्षा और कल्याण हमारी प्राथमिकता है। शहीद गृहरक्षक के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उन्होंने उनके परिवार के भविष्य की कुशलता की कामना की।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्‍य खबरें भी पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, एक्‍स सहित अन्‍य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK