सरकारी आदेश को ठेंगा दिखा रहा एसएस पब्लिक स्‍कूल, छुट्टी में भी बच्‍चों को बुलाया

झारखंड
Spread the love

आनंद कुमार सोनी

लोहरदगा। राज्य में शीतलहरी चल रही है। तापमान नीचे गिर गया है। कड़कड़ाती ठंड पड़ रही है। इसे देखते हुए शिक्षा विभाग ने सभी सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों को 7 जनवरी से 13 जनवरी तक बंद रखने का निर्देश दिया गया है। इसे लेकर सभी स्कूल प्रबंधनों को शिक्षा विभाग ने नोटिस जारी किया गया है। हालांकि सरकारी आदेश को निजी स्‍कूल ठेंगा दिखा रहे हैं। विद्यार्थियों को स्‍कूल बुला रहे हैं।

उटमू स्थित एसएस पब्लिक स्‍कूल प्रबंधन छुट्टी में भी बच्‍चों को स्‍कूल बुला रहा है। छूटी के बावजूद 9 जनवरी को छात्रों को घरेलू पोशाक में स्कूल बुलाया गया। पठन पाठन का कार्य किया गया। क्‍लास दो और पांच के छात्रों ने बताया कि गुरुजी द्वारा बिना यूनिफॉर्म का स्कूल बुलाया गया है।

छात्रों ने बताया स्‍कूल में किसी प्रकार की छूटी नहीं, बल्कि परीक्षा होने की बात कही गई। हालांकि स्कूल प्रबंध ने पूछे जाने पर कहा कि नौ-दस के बच्चे को आई कार्ड आदि बनाने के लिए स्कूल बुलाया गया है।

जानकारी हो कि चुन्‍नीलाल हाई स्‍कूल में सरकारी शिक्षक पत्‍नी के नाम पर इस स्‍कूल का संचालन कर रहे हैं। उनका कहना है कि स्‍कूल से उनका कोई लेना देना नहीं है। पत्‍नी ही सबकुछ है। हालांकि यहां का सब काम वहीं करते हैं।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमसे इस लिंक से जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/F5cUgceY6g88N3vxrwAvdX