नशे के विरुद्ध राज्यव्यापी अभियान के तहत जागरुकता वाहन रवाना

झारखंड
Spread the love

  • समाज को नशामुक्त बनाने में निभायें महत्वपूर्ण भूमिका

रांची। नशे के विरुद्ध राज्यव्यापी जागरुकता अभियान के तहत उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री ने 10 जून, 2025 को समाहरणालय परिसर से जागरुकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जागरुकता वाहन द्वारा जिले विभिन्न क्षेत्रों बाजार-हाट, प्रमुख चौक-चौराहों आदि में लोगों को नशीले पदार्थों के सेवन से होने वाले दुष्परिणामों के प्रति जागरूक किया जायेगा।

इस अवसर पर मीडिया प्रतिनिधियों से बात करते हुए उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री ने कहा कि जिलावासियों को नशे पर नकेल कसने के लिए खुद जागरूक रहते हुए दूसरों को भी जागरूक करना है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा 10 से 26 जून 2025 तक विभिन्न जागरुकता कार्यक्रम के तहत कार्यशाला, पर्यटन स्थलों पर जागरूकता कार्यक्रम आदि का आयोजन किया जाएगा।

उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री द्वारा समाज के सभी वर्गों से नशामुक्ति के लिए मिलजुल कर कार्य करने की अपील गयी ताकि इस बीमारी को जड़ से खत्म किया जा सके। इस दौरान जिला नजारत उप समाहर्ता, सीडीपीओ एवं जिला समाज कल्याण कार्यालय के कर्मी उपस्थित थे।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्‍य खबरें भी पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, एक्‍स सहित अन्‍य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK