विधायक नरेश प्रसाद सिंह से कृषक मित्रों ने की मुलाकात, रखीं ये मांग

झारखंड
Spread the love

विवेक चौबे

गढ़वा। जिले के कांडी प्रखंड के कृषक मित्रों ने मंगलवार को विश्रामपुर विधायक नरेश प्रसाद सिंह से शिष्टाचार मुलाकात कर मांग पत्र सौंपा। कृषक मित्र संघ के प्रखंड अध्यक्ष इमामुद्दीन खान के नेतृत्व में सदस्‍य विधायक से मिले। उनसे सम्मानजनक मानदेय की मांग की।

प्रखंड अध्यक्ष इमामुद्दीन खान ने बताया कि पिछले 15 वर्षों से आत्मा परियोजना के तहत सभी कृषक मित्र कार्य करते आ रहे हैं। कृषक मित्रों की बहाली आत्मा से जुड़े कार्यों के प्रचार-प्रसार के लिए की गई था।

हालांकि, आत्मा परियोजना के अलावे कृषि विभाग, सहकारिता विभाग, भूमि संरक्षण विभाग, पशुपालन विभाग, गव्य विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग, मनरेगा आपदा विभाग, उद्यान विभाग, योजना बनाओ अभियान, बीएलओ (चुनाव कार्य) सहित अनेकों कार्य कृषक मित्रों से कराये रहे है।

इसके बावजूद भी सरकार द्वारा सम्मानजनक मानदेय नहीं दिया जा रहा है। सम्मानजनक मानदेय की मांग को लेकर मांगपत्र सौंपने वालों में नीरज कुमार द्विवेदी, राकेश कुमार, संदीप कुमार ठाकुर, संजय कुमार चौबे, शंभु पासवान, दिलीप कुमार, विकास कुमार सिंह, रिशु रंजन उपाध्याय, राजकिशोर यादव, भोला मेहता, पवन कुमार मेहता सहित अन्य कृषक मित्र शामिल है।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्‍य खबरें भी पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, एक्‍स सहित अन्‍य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK