नई दिल्ली। टीएमसी सांसद साकेत गोखले ने पूर्व राजनयिक लक्ष्मी पुरी से सार्वजनिक तौर पर माफी मांगी। सांसद ने लिखा, ‘मुझे सच में खेद है मैडम।‘
टीएमसी सांसद साकेत गोखले ने पूर्व भारतीय राजनयिक और संयुक्त राष्ट्र की सहायक महासचिव रह चुकीं लक्ष्मी पुरी से सार्वजनिक रूप से माफी मांगी है।
श्री गोखलने ने 13 और 23 जून, 2021 को लक्ष्मी पुरी और उनके पति पर स्विट्ज़रलैंड में विदेशी संपत्ति संबंधी गैर-तथ्यात्मक और गलत आरोप लगाते हुए।
जुलाई, 2024 में न्यायालय ने श्री गोखले को मानहानि का दोषी ठहराया। अदालत ने 50 लाख रुपये मुआवजे का आदेश और सार्वजनिक माफी, जिसे X (पूर्व में Twitter) पर 6 महीनों तक पिन करने और अखबार में प्रकाशित करने को कहा गया।
श्री गोखल ने 10 जून, 2025 को गोखले ने X प्लेटफॉर्म पर और प्रमुख अखबारों में लिखित माफी जारी की, जिसमें उन्होंने बिना शर्त माफी मांगते हुए कहा, ‘मैं 13 और 23 जून 2021 को लक्ष्मी पुरी के खिलाफ गलत और अपुष्ट ट्वीट्स के लिए बिना शर्त माफी मांगता हूं।‘
अदालत ने निर्देश दिया कि भविष्य में लक्ष्मी पुरी के खिलाफ कोई मानहानिकारक पोस्ट या टिप्पणी नहीं करें।
श्री गोखले ने मुआवजे की राशि को चुनौती दी, लेकिन कोर्ट ने माफी मांगने के आदेश को खारिज और वेतन जब्ती का प्रावधान जारी रखा।
जानकारी हो कि लक्ष्मी पुरी वर्तमान केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी की पत्नी है। दोनों ने लव मैरेज की थीं।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, एक्स सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK