विधायक प्रतिनिधि ने साढ़े तीन करोड़ की लागत से बनने वाली सड़क का किया भूमि पूजन

झारखंड
Spread the love

  • कितासोती गांव में आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जुटे ग्रामीण

विश्वजीत कुमार रंजन

गढ़वा। सदर प्रखंड की परिहारा पंचायत अंतर्गत कितासोती गांव में शनिवार को साढ़े तीन करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली सड़क निर्माण का भूमि पूजन संपन्न हुआ। मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत इस सड़क का निर्माण किया जाएगा। यह गेटारी टांड़ तेनवर खेल मैदान तक भाया कितासोती बाजार चौक तक बनेगी। विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी के प्रतिनिधि विवेकानंद तिवारी ने नारियल फोड़कर विधिवत पूजा-अर्चना की और निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। इस मौके पर ग्रामीणों में खासा उत्साह देखने को मिला।

इस अवसर पर विवेकानंद तिवारी ने कहा कि विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी का प्रयास है कि गढ़वा रंका विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक गांव को बेहतर सड़क सुविधा से जोड़ा जाए। उन्होंने कहा कि यह सड़क निर्माण कार्य भी उसी पहल का हिस्सा है। क्षेत्र में अब लोग बिना किसी भय के खुद को आज़ाद महसूस कर रहे हैं। पहले लोगों पर दबाव की राजनीति होती थी, लेकिन अब माहौल बदल गया है।

इस मौके पर देवब्रत सिंह, भाजपा के वरिष्ठ नेता राजेश्वर बैठा, श्रम नियोजन विभाग के विधायक प्रतिनिधि अरविंद पटवा, खाद्य आपूर्ति विभाग के विधायक प्रतिनिधि पंकज पासवान, गोपाल सिंह, नवीन यादव, इलायची ठाकुर, राजेंद्र ठाकुर, प्रदीप प्रजापति, लल्लू चौधरी, बाबूलाल सिंह, गिरिवर सिंह, मूंगा सिंह, भाजपा युवा मोर्चा के जिला महामंत्री विकास तिवारी, गोवावल युवा मोर्चा अध्यक्ष विकास तिवारी, युवा नेता अंकित तिवारी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्‍य खबरें भी पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, एक्‍स सहित अन्‍य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK