टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने जर्मना में की शादी

नई दिल्ली देश
Spread the love

नई दिल्‍ली। टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने जर्मनी में एक निजी समारोह में 65 वर्षीय पिनाकी मिश्रा से शादी कर ली। पिनाकी बीजु जनता दल के पूर्व सांसद हैं। शादी एक सप्‍ताह पहले होने की बात बताई जा रही है।

टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने पूर्व बीजेडी सांसद 65 साल के पिनाकी मिश्रा से जर्मनी में एक निजी समारोह में विवाह किया है। यह शादी 30 मई 2025 को हुई, जिसकी कोई सार्वजनिक घोषणा नहीं की गई थी। हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स और सोशल मीडिया पर सामने आई तस्वीरों से यह जानकारी सामने आई है कि दोनों ने विवाह कर लिया है ।

पिनाकी मिश्रा कौन हैं?

पिनाकी मिश्रा ओडिशा के पुरी से चार बार लोकसभा सांसद रह चुके हैं। बीजू जनता दल (बीजेडी) के वरिष्ठ नेता रहे हैं। वे सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील भी हैं और देश के कई उच्च न्यायालयों में प्रैक्टिस कर चुके हैं। उनकी शिक्षा दिल्ली विश्वविद्यालय के सेंट स्टीफेंस कॉलेज और लॉ फैकल्टी से हुई है। यह उनकी दूसरी शादी है। इससे पहले वे संगीता मिश्रा से विवाहित थे। उनके दो बच्चे हैं।

महुआ का निजी जीवन

महुआ मोइत्रा ने राजनीति में आने से पहले जेपी मॉर्गन में इन्वेस्टमेंट बैंकर के रूप में काम किया था। उन्होंने पहले डेनमार्क के फाइनेंसर लार्स ब्रॉर्सन से शादी की थी, जो बाद में तलाक में समाप्त हुई। उनका नाम सुप्रीम कोर्ट के वकील जय अनंत देहद्राई के साथ भी जोड़ा गया है, जिनके साथ उनका विवाद भी चर्चा में रहा है।

महुआ की दूसरी शादी

महुआ मोइत्रा की यह दूसरी शादी है। पिनाकी मिश्रा के साथ उनके विवाह को भारतीय राजनीति में एक महत्वपूर्ण निजी मोड़ के रूप में देखा जा रहा है।

यहां सीधे पढ़ सकते हैं खबरें

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्‍य खबरें भी पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, एक्‍स सहित अन्‍य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK