आईआईटी जेईई एडवांस में सफल छात्रों को उपायुक्त ने किया सम्मानित

झारखंड
Spread the love

  • कहा-देश को आज बढ़िया इंजीनियरों की जरूरत

आनंद कुमार सोनी

लोहरदगा। उपायुक्त डॉ कुमार ताराचंद ने मंगलवार को आईआईटी-जेईई एडवांस की परीक्षा में ऑल इंडिया 3401वीं रैंक हासिल करनेवाले वीर पोद्दार, 10900वीं रैंक हासिल करनेवाले सात्विक गुप्ता और 15930वीं रैंक हासिल करनेवाली प्रशंसा प्रिया को शॉल ओढ़ाकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं के माता-पिता व अभिभावक भी उपस्थित थे।

इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि काफी मेहनत के बाद आप सभी ने जो स्थान हासिल किया है, इसमें आपकी कड़ी मेहनत और आपके माता-पिता व अभिभावकों का त्याग है। आप मन लगा कर इंजीनियरिंग की पढ़ाई करें। आज देश को बढ़िया इंजीनियर्स की जरूरत है। देश के विकास में इंजीनियर्स की बड़ी भूमिका रही है।

उपायुक्‍त ने कहा कि देश में महान व प्रसिद्ध इंजीनियर सर एम. विश्वेश्वरैया हुए हैं, जिन्होंने भारत में इंजीनियरिंग और बुनियादी ढांचे के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया था। उनकी याद में प्रत्येक वर्ष इंजीनियर्स डे भी मनाया जाता है। आज भी युवाओं का इंजीनियरिंग के क्षेत्र में कॅरियर बनाने का बहुत अधिक क्रेज है।

उपायुक्त ने सभी छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। दूसरे छात्र-छात्राओं को भी प्रेरित करने की बात कही। आज इस अवसर पर अपर समाहर्ता जीतेंद्र मुंडा, अनुमंडल पदाधिकारी अमित कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी धीरज ठाकुर, जिला शिक्षा पदाधिकारी अभिजीत कुमार समेत अन्य उपस्थित थे।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्‍य खबरें भी पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, एक्‍स सहित अन्‍य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK