
आनंद कुमार सोनी
लोहरदगा। झारखंड अधिविद्य परिषद द्वारा आयोजित विज्ञान और वाणिज्य की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रथम तीन छात्र-छात्राओं को उपायुक्त डॉ कुमार ताराचंद ने शॉल ओढ़ाकर, प्रशस्ति-पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर 2 जून को सम्मानित किया गया। इस मौके पर उपायुक्त ने सभी छात्र-छात्राओं से उनके करियर से चुनाव संबंधी जानकारी प्राप्त की।
मौके पर उपायुक्त ने कहा कि आपके पास करियर के सभी अवसर खुले हैं। आप उनमें से बेहतर का चुनाव करें। उपायुक्त ने विज्ञान के विद्यार्थियों को तकनीकी आधारित विषयों की ओर विशेष ध्यान देने को कहा, ताकि देश को उच्च कोटि के डॉक्टर और इंजीनियर प्राप्त हो सके।
उपायुक्त ने कहा कि आज देश को डॉ त्रेहान और एपीजे अब्दुल कलाम की आवश्यकता है। आप सभी अपने जड़ों से जुड़े रहें और अपने माता-पिता का सम्मान करें। जिस करियर का चुनाव करें, उसमें अपना उत्कृष्ट प्रयास दें।
उपायुक्त ने सभी उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं के कॅरियर काउंसिलिंग कराए जाने का निर्देश दिया।
आज इस अवसर पर जिला शिक्षा पदाधिकारी अभिजीत कुमार, सभी सम्मानित होने वाले छात्र-छात्राएं व उनके माता-पिता उपस्थित थे।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, एक्स सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK