- उपायुक्त ने राजनीतिक दलों के जनप्रतिनिधियों के साथ की बैठक
विश्वजीत कुमार रंजन
गढ़वा। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- उपायुक्त शेखर जमुआर की अध्यक्षता में समाहरणालय के सभाकक्ष में सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के जिलाध्यक्ष, सचिव, प्रतिनिधियों आदि के साथ बैठक हुई। बैठक में श्री जमुआर ने अवगत कराया कि 30 अप्रैल, 2025 तक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं जिला निर्वाचन पदाधिकारी के स्तर पर किसी भी अनसुलझें मुद्दों के लिए सुझाव आमंत्रित किया जा रहा है। इसके लिए स्थापित कानून के अनुसार चुनावी प्रक्रियाओं को और मजबूत करने के लिए पारस्परिक रूप से सुविधाजनक समय पर आपके साथ नियमित बैठक कर विचार-विमर्श किया जायेगा। आपसे सुझाव भी लिये जायेंगे। प्राप्त सुझाव को मौजूदा कानूनी ढ़ाचों के अनुसार हल किया जायेगा।
उन्हें अवगत कराया कि भारत निर्वाचन आयोग ने स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए एक विकेन्द्रीकृत मजबूत और पारदर्शी कानूनी ढांचा स्थापित किया है। उन्होंने बताया कि लोकसभा एवं विधानसभा आम चुनाव-2024 के सफल एवं शांतिपूर्ण संपन्न होने में सभी राजनीतिक दलों का सहयोग जिला प्रशासन को प्राप्त हुआ है। इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा उन्हें धन्यवाद दिया गया।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि वर्तमान में मतदाता सूची में छूटे हुए योग्य नागरिकों का नाम जोड़ने, मतदाताओं के नाम एवं अन्य विवरणी में अपेक्षित सुधार करने एवं मृत/अनुपस्थित आदि मतदाताओं के नाम नियमानुसार विलोपित करने की कार्रवाई अद्यतनीकरण के तहत् की जा रही है। इस कार्य में सभी का सहयोग अपेक्षित है, ताकि कोई भी योग्य नागरिक मतदाता सूची में निबंधित होने से वंचित नहीं रहे। अद्यतनीकरण में प्राप्त प्रपत्र 6, 7 एवं 8 की विवरणी से सभी उपस्थित राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों को अवगत कराया गया।
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर डाकघर के माध्यम से मतदाता पहचान पत्र का वितरण किये जाने के संबंध में भी बताया गया। उन्हें बताया गया कि मतदाता पहचान पत्र प्राप्त नहीं होने पर टॉल फ्री दूरभाष नंबर 1950 पर संपर्क किया जा सकता है।
मौके पर उपस्थित उप निर्वाचन पदाधिकारी सुशील कुमार राय को निर्देशित किया गया कि सभी मतदान केन्दों के बीएलओ एवं बीएलओ सुपरवाईजर के द्वारा फैमिली यूनिटी के लिए घर-घर सत्यापन करवाना सुनिश्चित करें। सभी राजनीतिक दलों के जिलाध्यक्षों/प्रतिनिधियों से बूथ लेवल एजेन्ट की सूची जिला निर्वाचन कार्यालय, गढ़वा में जमा कराने के लिए अपील की गई।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK