शूटिंग कैप-सह-टैलेंट हंट में उपायुक्त ने भी साधा निशाना

झारखंड
Spread the love

  • राइफल शूटिंग में राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर लोहरदगा की जल्द ही बनेगी पहचान

आनंद कुमार सोनी

लोहरदगा। बीएस कॉलेज स्थित शूटिंग रेंज में लोहरदगा जिला राइफल एसोसिएशन की ओर से आयोजित चार दिवसीय शूटिंग समर कैम्प-सह-टैलेंट हंट शुरू हुआ। इसका उद्घाटन 1 जून को उपायुक्त कुमार ताराचंद, पुलिस अधीक्षक सादिक अनवर रिजवी व अन्य अतिथियों ने किया। इस अवसर पर उपायुक्‍त ने भी निशाना साधा।

इस मौके पर उपायुक्त ने कहा कि बीएस कॉलेज के शूटिंग रेंज में चार दिवसीय शूटिंग समर कैंप-सह-टैलेंट का शुभारंभ किया जा रहा है। इस समर कैंप के आयोजन से पता चलता है कि राज्य सही दिशा में प्रगति की ओर जा रहा है। यह जो शूटिंग रेंज बना है, उसमें लोहरदगा जिला राइफल एसोसिएशन क्लब के लोगों का महत्वपूर्ण योगदान है।

उपायुक्त ने कहा कि खेल एक ऐसा पक्ष है, जो आपको अवसाद से निकलने में मदद करता है। खेल तनाव को दूर करता है। शारीरिक रूप से तंदरुस्त बनाता है। मधुमेह, ब्लडप्रेशर, मोटापा समेत कई बीमारियों को दूर करता है। करियर के रूप में आज खेल भी अपनी जगह बना चुका है। खेल में जिन्होंने उंचाईयां हासिल की है, उन्होंने बहुत मेहनत की है।

उपायुक्त ने कहा कि खेल में भारतीय टीम में झारखंड का अलग ही स्थान रहा है। तीरंदाजी में दीपिका कुमारी, क्रिकेट में महेंद्र सिंह धोनी, हॉकी में वर्तमान भारतीय टीम में 6 से 9 खिलाड़ी झारखंड से हैं। महिला और पुरुष दोनों टीम में। इसी तरह लोहरदगा के बच्चों में खेल के प्रति अलग ही प्रतिभा हैं। झारखंड में लोहरदगा के बच्चे खेल के क्षेत्र में अपनी पहचान बना सकते हैं। आज तक शूटिंग के क्षेत्र में लोहरदगा विशेष रूप से नहीं जाना जाता था, लेकिन आज जो पहल हुई है उससे इस जिला से नई-नई प्रतिभा राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान जरूर बनाएंगी। उपायुक्त ने खिलाड़ियों को “एटॉमिक हैबिट्स” नामक पुस्तक पढ़ने व उससे सीखने की सलाह दी।

पुलिस अधीक्षक सादिक अनवर रिजवी ने कहा कि पुलिस विभाग की ओर से शूटिंग रेंज को जिस किसी चीज की जरूरत होगी, उसे उपलब्ध कराया जाएगा। इस समर कैंप फायरिंग प्रैक्टिस के जरूर आउंगा।

उपायुक्त व अन्य अतिथियों ने समर कैंप-सह-टैलेंट हंट में आए प्रतिभागियों से मुलाकात की। उनका हौसला बढ़ाया। साथ ही शूटिंग में अपने हाथ भी आजमाये।

कार्यक्रम में जिला परिषद अध्यक्ष रीना कुमारी, आइटीडीए परियोजना निदेशक सुषमा नीलम सोरेंग, अनुमंडल पदाधिकारी अमित कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी श्रद्धा केरकेट्टा, विधायक प्रतिनिधि निशीथ जायसवाल, राइफल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष अमर सिन्हा, शूटिंग कोच रंजन कुमार, जनप्रतिनिधि, लोहरदगा जिला राइफल एसोशिएशन के सदस्य, शूटिंग के प्रतिभागी व बड़ी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद थे।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्‍य खबरें भी पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, एक्‍स सहित अन्‍य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK