सीसीएल से मई में सेवानिवृत्त हुए 85 कर्मी, दी गई भावभीनी विदाई

झारखंड
Spread the love

रांची। ‎सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) के मुख्यालय में “सम्मान समारोह” का आयोजन 31 मई को किया गया। इसमें मई, 2025 में सेवानिवृत्त होने वाले 85 कर्मियों में से मुख्यालय में कार्यरत 7 कर्मियों को विदाई दी गई। क्षेत्रों में भी विदाई समारोह का आयोजन किया गया।

‎‎सेवानिवृत्त कर्मियों में सिविल विभाग से महाप्रबंधक आलोक चंद्र महाराणा, प्रणाली विभाग से महाप्रबंधक सुरेश बेहरा, गांधीनगर अस्पताल से सीएमओ डॉ. कुमार अजय सिंह, सतर्कता विभाग से मुख्य प्रबंधक (कार्मिक) सत्येंद्र कुमार सिंह, गांधीनगर अस्पताल से डिप्टी सीएमओ डॉ. सुनीता सुमन, गांधीनगर अस्पताल से मेट्रोन श्रीमती रेखा खलखो एवं चिकित्सा विभाग से वरीय लिपिक श्रीमती जयमाला देवी शामिल हैं।

‎‎समारोह में सीएमडी नीलेन्दु कुमार सिंह, निदेशक (तकनीकी/संचालन) चंद्र शेखर तिवारी, निदेशक (तकनीकी/योजना एवं परियोजना) शंकर नागाचारी, विभिन्न विभागों के महाप्रबंधक, अधिकारी, कर्मचारी और सेवानिवृत्त कर्मियों के परिवारजन उपस्थित रहे।

‎कार्यक्रम के दौरान सेवानिवृत्त कर्मियों के अनुभव और योगदान पर आधारित एक शॉर्ट फिल्म प्रदर्शित की गई। इस फिल्म में कर्मियों ने अपने अनुभव साझा करते हुए कंपनी के प्रति आभार व्यक्त किया। इसके निरंतर विकास की कामना की।

‎‎मुख्य अतिथि सीएमडी ने कहा, ‘आप सभी ने अपनी मेहनत और निष्ठा से कंपनी को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है। सेवानिवृत्ति जीवन की नई शुरुआत है। इस समय को परिवार के साथ बिताएं। स्वास्थ्य का ख्याल रखें। समाज में अपनी सकारात्मक भूमिका निभाएं। उन्होंने आगे कहा कि आप सभी कंपनी के ब्रांड एंबेसडर हैं।’

‎निदेशक (तकनीकी/संचालन) चंद्र शेखर तिवारी एवं निदेशक (तकनीकी/योजना एवं परियोजना) शंकर नागाचारी ने भी सेवानिवृत्त कर्मियों के योगदान को सराहते हुए उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।

‎मंच संचालन और धन्यवाद महाप्रबंधक (कल्याण) श्रीमती रेखा पांडेय ने किया। कार्यक्रम की सफलता में कल्याण विभाग और अन्य विभागों का विशेष योगदान रहा।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्‍य खबरें भी पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, एक्‍स सहित अन्‍य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK