नेतरहाट में दो दिवसीय सांस्कृतिक महोत्सव 2 जून से

झारखंड
Spread the love

लातेहार। स्टारलाइट इंटरनेशनल चैरिटेबल सोसाइटी के तत्‍वावधान में 2 और 3 जून, 2025 को नेतरहाट में सांस्कृतिक महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। झारखंड स्वैच्छिक सांस्कृतिक संस्थाओं को वित्तीय सहायता अनुदान के अंतर्गत पर्यटन विभाग के सांस्कृतिक कार्य निदेशालय झारखंड की समृद्ध आदिवासी सांस्कृतिक विरासत को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से “झूमर, छऊ एवं जनजातीय नृत्य को बढ़ावा देने के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम” का आयोजन किया जा रहा है।

कार्यक्रम स्थल एवं समय

स्थान : नेतरहाट आवासीय विद्यालय सभागार, लातेहार
तिथि : 2 जून 2025 से 3 जून 2025 तक
समय: प्रातः 10 बजे से संध्या 4 बजे तक

कार्यक्रम की रूपरेखा

2 जून 2025 (पहला दिन)
मुख्य आकर्षण : पारंपरिक झूमर एवं छऊ नृत्य प्रस्तुतियां

उद्घाटन समारोह

मुख्य अतिथि : निदेशक, पर्यटन, कला, संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग

3 जून 2025 (दूसरा दिन)

मुख्य आकर्षण : विविध जनजातीय नृत्य प्रस्तुतियां
विशेष आयोजन : पुरस्कार वितरण एवं समापन समारोह
मुख्य अतिथि : मंत्री (अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग) चमरा लिंडा और विशिष्ट अतिथि मनिका विधायक रामचंद्र सिंह, उपायुक्‍त, पुलिस अधीक्षक

प्रतियोगिता एवं पुरस्कार विवरण

प्रथम पुरस्कार : 7000 रुपये + स्मृति चिह्न (शील्ड)
द्वितीय पुरस्कार : 3000 रुपये + कप
तृतीय पुरस्कार : 2000 रुपये + कप
सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे।

पंजीकरण विवरण

पंजीकरण 1 जून, 2025 तक होगा। यह निःशुल्क है। ऑनलाइन पंजीकरण (वेबसाइट पर लिंक उपलब्ध)। प्रतिभागियों के आवागमन एवं भोजन की सुविधा आयोजकों द्वारा की जाएगी। दर्शकों के लिए प्रवेश निःशुल्क रहेगा।

कार्यक्रम का उद्देश्य

इस महोत्सव का प्रमुख उद्देश्य झारखंड की लोक-परंपराओं एवं जनजातीय विरासत को एक मंच प्रदान करना है, ताकि आदिवासी समाज की सांस्कृतिक पहचान को सशक्त किया जा सके। इसके माध्यम से न केवल पारंपरिक कलाओं का संरक्षण सुनिश्चित किया जाएगा, बल्कि युवा पीढ़ी में सांस्कृतिक चेतना एवं गौरव की भावना भी विकसित की जाएगी।

यहां सीधे पढ़ सकते हैं खबरें

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्‍य खबरें भी पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, एक्‍स सहित अन्‍य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK