माहवारी स्वच्छता प्रबंधन अंतर्गत चुप्पी तोड़ो, स्वस्थ रहो अभियान का शुभारंभ

झारखंड
Spread the love

  • विभिन्न प्रखंडों में 11 जून तक आयोजित होंगे कई कार्यक्रम

पलामू। माहवारी स्वच्छता प्रबंधन अंतर्गत चुप्पी तोड़ो, स्वस्थ रहो अभियान के छठे चरण का बुधवार को जिले में शुभारंभ किया गया। समाहरणालय सभागार से उपायुक्त समीरा एस, उप विकास आयुक्त शब्बीर अहमद, सदर एसडीएम सुलोचना मीणा, सिविल सर्जन डॉ अनिल, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता जेसन होरो एवं जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ असीम ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलन कर इसका शुभारंभ किया। सर्वप्रथम पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के आईईसी कोऑर्डिनटर धर्मेंद्र दुबे ने पीपीटी के माध्यम से सभागार में मौजूद सभी लोगों को अभियान का इतिहास, उद्देश्य व रूप रेखा के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

जागरुकता पर करें फोकस : उपायुक्त

बैठक में उपायुक्त श्रीमती समीरा इस ने कहा कि माहवारी बेहद महत्वपूर्ण विषय है। इस विषय पर सिर्फ बात नहीं कार्य करने की आवश्यकता है। इस अभियान का सकारात्मक परिणाम आये, यह सुनिश्चित होना चाहिये। ग्रामीण क्षेत्रों में व्यापक रूप से अभियान चलायें। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के किशोरियों और महिलाओं में माहवारी संबंधी जागरुकता और स्वच्छता के स्तर में काफी सुधार लाने की आवश्यकता है। इस विषय में वे खुलकर बात नहीं करती है, ऐसे में सोशल मीडिया के तमाम प्लेटफॉर्म्स का भी भरपूर उपयोग करने की बात कही।

माहवारी की शपथ दिलाई गई

उपायुक्त ने कहा कि इस अभियान के तहत 11 जून तक प्रत्येक दिन कुछ न कुछ गतिविधियों का संचालन किया जाना है। इस दौरान ग्राम स्तर से अनुमंडल स्तर तक कार्यक्रम किये जाने हैं। ऐसे में इस अभियान को सफल बनाने में हेल्थ, शिक्षा, जेएसएलपीएस और स्थानीय स्तर पर बीडीओ की भूमिका अहम हो जाती है।

उपायुक्‍त ने संबंधित सभी पदाधिकारियों को आपस में बेहतर समन्वय स्थापित कर महिलाओं व युवतियों के बीच हेल्थ और हाईजीन के प्रति जागरूक करने की बात कही। ग्रामीण क्षेत्रों के लिये उन्होंने आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका, सहिया, पंचायती राज संस्थाओं के सदस्यों के माध्यम से अभियान चलाकर उन्हें जागरूक करने की बात कही। इस दौरान सभी लोगों को माहवारी की शपथ भी दिलाई गई।

अभियान में योगदान दें

बैठक में उप विकास आयुक्त शब्बीर अहमद ने जिला पंचायती राज पदाधिकारी को भी इस अभियान में योगदान देने की बात कही। बैठक में उपरोक्त के अलावे विभिन्न बीडीओ, जेएसएलपीएस व पंचायती राज के डीपीएम, विभिन्न सहायक व कनीय अभियंता व विभिन्न प्रखंड वॉश समन्वयक आदि उपस्थित थे।

यहां सीधे पढ़ सकते हैं खबरें

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्‍य खबरें भी पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, एक्‍स सहित अन्‍य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK