एनसीएल के नए डीटी होंगे कोल इंडिया के ईडी अशुतोष द्विवेदी

नई दिल्ली देश
Spread the love

नई दिल्ली। कोल इंडिया की सहायक कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) के नए निदेशक (तकनीकी) अशुतोष द्विवेदी होंगे। उनके नाम की अनुशंसा लोक उद्यम चयन बोर्ड ने किया है। वे वर्तमान में कोल इंडिया में कार्यकारी निदेशक (सुरक्षा एवं बचाव) के पद पर कार्यरत हैं।

लोक उद्यम चयन बोर्ड ने 28 मई, 2025 को सुबह 11 बजे से इंटरव्‍यू आयोजित किया। इसमें 12 उम्मीदवारों का साक्षात्कार लिया गया। चयन प्रक्रिया के पश्चात श्री द्विवेदी के नाम की सिफारिश की गई। कोयला मंत्रालय और कोल इंडिया से आदेश जारी होने के बाद वह पदभार ग्रहण करेंगे।

इंटरव्‍यू में कोल इंडिया के कार्यकारी निदेशक (कॉर्पोरेट अफेयर्स एवं व्यवसाय विकास) चिरंजीब पात्रा, एनसीएल के महाप्रबंधक (कॉन्ट्रैक्ट मैनेजमेंट सेल) राजीव सिंह, एमसीएल के एरिया जनरल मैनेजर कृपा शंकर सिंह, सीसीएल के महाप्रबंधक (राजरप्पा क्षेत्र) कल्याणजी प्रसाद, डब्‍ल्‍यूसीएल के एरिया जनरल मैनेजर हर्षद दातार, एनसीएल के जीएम पीडी राठी, सीसीएल के जीएम चितरंजन कुमार सहित अन्‍य कई कंपनियों से वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्‍य खबरें भी पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, एक्‍स सहित अन्‍य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK