
- राशन कार्डधारकों की शिकायतों का निष्पादन जिले में हो : अध्यक्ष
- राशन कार्ड नहीं होने पर आकस्मिक खाद्यान्न कोष का हो इस्तेमाल
आनंद कुमार सोनी
लोहरदगा। झारखंड राज्य खाद्य आयोग की की प्रभारी अध्यक्ष श्रीमती शबनम परवीन की अध्यक्षता में 26 मई को जिला परिसदन में बैठक हुई। इसमें उन्होंने कहा कि खाद्य सुरक्षा से संबंधित शिकायतों का निपटारा जिला में ही किया जाय, ताकि अधिकतर मामले जिला में ही निष्पादित कर लिए जाएं। लोगों को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक करने की आवश्यकता है। कई बार शिकायतकर्ता कार्डधारी का नाम/कार्ड डिलीट कर दिया जाता है, ऐसा नहीं होना चाहिए।
कार्यशाला भी आयोजित की जाय
श्रीमती परवीन ने कहा कि शिकायतकर्ता की शिकायतों का निवारण होना चाहिए ना कि उसका कार्ड डिलीट कर या उसके कार्ड अन्य दुकानदार के पास ट्रांसफर कर उसे सजा दी जाय। सभी पंचायतों में आकस्मिक खाद्यान्न कोष गठित है, जिसका उपयोग करना चाहिए। कोष की कमी होने पर जिला से मांग की जाय। मुखिया लोगों के साथ हर माह बैठक करें, ताकि इसकी जानकारी दी जा सके। प्रखंडों में खाद्य सुरक्षा से संबंधित जानकारी के लिए कार्यशाला भी आयोजित की जाय।
राशन दुकानों में लगे सूचना पट्ट
अध्यक्ष ने कहा कि कई दुकानों में सूचना पट्ट नहीं है, जो नियमानुसार गलत है। उसमें दुकानदार, कार्डधारकों, योजनावार कार्डधारकों की जानकारी होनी चाहिए। जब कार्डधारी को राशन दी जाती है, तब उसे दी जा रही राशन की जानकारी के लिए पॉश मशीन से निकलने वाली पर्ची दी जाय। जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के पात्र महिलाओं का रजिस्ट्रेशन और लाभ दिलाने का निर्देश दिया गया।
आयोग को सूचित कर मांग करें
पेशरार में जन वितरण प्रणाली की दुकान की मांग किये जाने पर अध्यक्ष ने जिला आपूर्ति पदाधिकारी को पत्र के माध्यम से आयोग को सूचित कर मांग किये जाने का निर्देश दिया गया।
बैठक में ये भी मौजूद रहे
आज की बैठक में अपर समाहर्ता जितेंद्र मुंडा, आइटीडीए परियोजना निदेशक सुषमा नीलम सोरेंग, जिला आपूर्ति पदाधिकारी ज्ञान शंकर जायसवाल, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, नगर पालिका पदाधिकारी समेत अन्य उपस्थित थे।
यहां सीधे पढ़ सकते हैं खबरें
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, एक्स सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK