पीडी पब्लिक स्कूल की तीसरी वर्षगांठ, प्रतियोगिता का आयोजन

झारखंड शिक्षा
Spread the love

गिरिडीह। जिले के जमुआ प्रखंड की ग्राम पंचायत पोबी स्थित पीडी पब्लिक स्कूल ने सोमवार को तीसरा स्थापना दिवस मनाया। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम और प्रतियोगिता हुई। आजसू जिला कार्यकारी अध्यक्ष शंकर यादव, बैंक ऑफ इंडिया जमुआ बीसी योगेश कुमार पाण्डेय, पीएलवी सुबोध कुमार साव ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम का उद्घाटन किया। अध्यक्षता विद्यालय के प्रबंधक संपूर्णानंद प्रसाद ने की।

अतिथियों ने कहा कि सरकारी विद्यालयों में सारी सुविधाएं उपलब्ध कराने के बावजूद अभिभावकों द्वारा निजी विद्यालयों को प्राथमिकता दी जा रही है। इसका कारण निजी विद्यालयों में सुव्‍यवस्थित तरीके से स्‍कूल का संचालन और अध्यापन कार्य कराना है। बच्चे देश के कर्णधार होते हैं।

प्रतियोगिता में विद्यार्थियों द्वारा भक्ति, देशभक्ति पर सामूहिक, एकल नित्य, नशामुक्ति, जल संचयन, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ विषय पर संदेशपरक नाटक पेश किया गया। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। शानडीह के युवाओं द्वारा प्रस्तुत डांडिया आकर्षण का केंद्र रहा।

कार्यक्रम के सफल आयोजन में शिक्षक स्मिता सिन्हा, विवेकानंद प्रसाद, आदि की भूमिका रही। उक्त अवसर पर जयकृष्ण पाण्डेय, नंदकिशोर प्रसाद, लखन साव, नंदकिशोर पाण्डेय, करण सिन्हा सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे।