
रांची। बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ ने रिम्स के सहयोग से रांची पशु चिकित्सा महाविद्यालय में शनिवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इसमें 40 शिक्षकों, वैज्ञानिकों, छात्र-छात्राओं और कर्मियों ने रक्तदान किया।
इस अवसर पर रक्तदाताओं का उत्साह वर्धन करते हुए बीएयू के कुलपति डॉ एससी दुबे ने कहा कि निश्चित अंतराल पर रक्तदान करने से स्वास्थ्य अच्छा रहता है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय में ऐसा रक्तदान शिविर साल में कम से कम दो बार आयोजित होना चाहिए। कुलपति ने रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र भी वितरित किया।
कार्यक्रम में पशु चिकित्सा संकाय के अधिष्ठाता डॉ एमके गुप्त कथा प्रसार शिक्षा निदेशक डॉ जगरनाथ उरांव भी उपस्थित थे।
एनएसएस के कार्यक्रम समन्वयक डॉ बीके झा ने बताया कि रिम्स की ओर से डॉ वनिता देवघरिया, डॉ चंद्रभूषण, डॉ चन्दन कुमार ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
बीएयू के डॉ राम प्रसाद मांझी, डॉ उत्तम कुमार, डॉ प्रवीण कुमार और डॉ रीतू तिर्की का भी सक्रिय सहयोग रहा।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, एक्स सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK