सरला बिरला विश्वविद्यालय में अब तक 356 छात्र-छात्राओं का प्लेसमेंट

झारखंड
Spread the love

रांची। इस वर्ष सरला बिरला विश्वविद्यालय में रिकॉर्ड प्लेसमेंट हुआ है। विवि में ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट विभाग के डीन हरिबाबू शुक्ला ने यह जानकारी दी। उन्‍होंने बताया कि 2025 में पास आउट होने वाले बैच के विभिन्न संकायों के 356 छात्र-छात्राओं का प्लेसमेंट अब तक हो चुका है। यह प्रक्रिया अभी जारी है। आने वाले दिनों में इस आंकड़े के बढ़ने की पूरी उम्मीद है।

इस वर्ष विवि के प्लेसमेंट ड्राइव में डेलॉइट, एक्सेंचर, ईवाई, टीसीएस,विप्रो, डीमार्ट, स्ट्रेडा, बिरला ओपस, डीएसपी म्यूचुअल फंड, लीप , चोलामंडलम इन्वेस्टमेंट फाइनेंस कंपनी, आईडीबीआईबैंक, आईटीसी, एक्सिस बैंक, क्रॉस लिमिटेड, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल, मोतीलाल ओसवाल प्राइवेट सर्विसेज लिमिटेड, बर्जर पेंट्स आर्टेक एलएलपी, एमिप्रो,  टाटा एआईजी, नुवो सॉफ्ट टेक्नोलॉजी एलएलपी, टाटा एआईजी, फर्स्ट चॉइस रेडिमिक्स, एसबीआई लाइफ, वेदांता जैसी नामी गिरामी कंपनियां शामिल हुई हैं।

अब तक 2025 पास आउट बैच के लिए फाइनल प्लेसमेंट ड्राइव में 135 से भी ज्यादा कंपनियों ने हिस्सा लिया है। इससे एसबीयू के विद्यार्थियों के अभिभावकों में खुशी की लहर है।

सरला बिरला विश्वविद्यालय के प्रतिकुलाधिपति बिजय कुमार दलान, महानिदेशक प्रो गोपाल पाठक, कुलपति प्रो सी जगनाथन एवं राज्यसभा सांसद डॉ प्रदीप कुमार वर्मा ने विवि में हुए रिकॉर्ड प्लेसमेंट पर हर्ष व्यक्त किया। विद्यार्थियों को बधाई दी।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्‍य खबरें भी पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, एक्‍स सहित अन्‍य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK