
हिसार। हरियाणा की यूट्यूबर और ट्रैवल ब्लॉगर ज्योति मल्होत्रा को गिरफ्तार किया गया है। उनके साथ, पांच अन्य व्यक्तियों को भी हिरासत में लिया गया है। यूट्यूब पर उनके 377K सब्सक्राइबर हैं।
ज्योति मल्होत्रा को 17 मई, 2025 को हिसार के न्यू अग्रवाल एक्सटेंशन इलाके से गिरफ्तार किया गया। उन पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 152 और ऑफिसियल सीक्रेट्स एक्ट, 1923 की धाराओं 3, 4 और 5 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
जांच के अनुसार, ज्योति ने 2023 में कमीशन एजेंट्स के माध्यम से वीजा प्राप्त कर पाकिस्तान की यात्रा की थी। इस दौरान वह पाकिस्तान उच्चायोग के कर्मचारी एहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश के संपर्क में आईं। दानिश के माध्यम से उनकी मुलाकात अन्य पाकिस्तानी खुफिया एजेंट्स से हुई, जिनमें अली अहसान और शाकिर उर्फ राणा शहबाज शामिल हैं।
ज्योति मल्होत्रा ‘ट्रैवल विद जो’ नामक यूट्यूब चैनल चलाती थीं। इंस्टाग्राम पर @travelwithjo1 के नाम से सक्रिय थीं। उनके सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर पाकिस्तान की यात्रा से जुड़े कई वीडियो और रील्स पोस्ट किए गए हैं। इनमें उन्होंने पाकिस्तान की सकारात्मक छवि प्रस्तुत करने की कोशिश की।
इस मामले में ज्योति के अलावा पांच अन्य व्यक्तियों को भी गिरफ्तार किया गया है, जिनमें हरियाणा और पंजाब के विभिन्न जिलों से संबंधित लोग शामिल हैं। ये सभी आरोपी पाकिस्तानी खुफिया एजेंट्स के संपर्क में थे और उन्हें संवेदनशील जानकारी प्रदान कर रहे थे।
भारत सरकार ने एहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश को ‘पर्सोना नॉन ग्राटा’ घोषित कर देश छोड़ने का आदेश दिया है। मामले की जांच आर्थिक अपराध शाखा हिसार को सौंपी गई है, जो इस जासूसी नेटवर्क की गहराई से पड़ताल कर रही है।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, एक्स सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK