सीएसआईआर-राष्ट्रीय धातुकर्म प्रयोगशाला ने टाटानगर रेलवे स्टेशन पर की सफाई

झारखंड
Spread the love

जमशेदपुर। “स्वच्छता पखवाड़ा 2025” अभियान के तहत सीएसआईआर-राष्ट्रीय धातुकर्म प्रयोगशाला (सीएसआईआर-एनएमएल), जमशेदपुर ने रेलवे प्राधिकरण के सहयोग से आज टाटानगर रेलवे स्टेशन पर स्वच्छता अभियान और पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया। इसका नेतृत्व सीएसआईआर-एनएमएल के निदेशक डॉ. संदीप घोष चौधरी, टाटानगर के क्षेत्रीय प्रबंधक अभिषेक सिंघल और सीएसआईआर-एनएमएल की मुख्य वैज्ञानिक डॉ. शर्मिष्ठा सागर ने किया।

एनएमएल-टीम में डॉ. एस. शिवाप्रसाद, डॉ. रघुवीर सिंह, जय शंकर शरण, डॉ. संजय अग्रवाल, उदय भास्कर राव, विप्लव विशाल, भोला आज़ाद, श्रीमती वाई. उषा और कई अन्य शामिल थे। रेलवे अधिकारियों की टीम के साथ ये इस कार्यक्रम में शामिल हुए। रेलवे स्टेशन परिसर की सफाई के अलावा, सीएसआईआर-एनएमएल के निदेशक द्वारा टाटानगर के एरिया मैनेजर को चार पौधे और गमले सौंपे गए। इस कार्यक्रम के दौरान रेलवे अधिकारियों के “सफाई मित्रों” को सम्मानित किया गया।

सीएसआईआर-एनएमएल 1 मई से 15 मई, 2025 तक स्वच्छता पखवाड़ा 2025 कार्यक्रम मना रहा है। इस अभियान के अंतर्गत, सीएसआईआर-एनएमएल ने विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया है। इसमें स्वच्छता शपथ, दोनों आवासीय परिसरों में सफाई अभियान, बच्चों के लिए सिट एंड ड्रा प्रतियोगिता, निबंध, प्रश्नोत्तरी और एक्सटेम्पोर प्रतियोगिताएं शामिल हैं।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्‍य खबरें भी पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, एक्‍स सहित अन्‍य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK