बिहार पहुंचा शहीद मो. इम्तियाज का पार्थिव शरीर, इन नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

बिहार देश
Spread the love

पटना। सीजफायर का उल्लंघन कर पाकिस्तान द्वारा जम्मू-कश्मीर के आर.एस. पुरा सेक्टर में 10 मई 2025 को की गई गोलीबारी में शहीद हुए बीएसएफ के सब-इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज का पार्थिव शरीर आज (सोमवार) को पटना एयरपोर्ट पहुंचा।

शहीद को गार्ड ऑफ ऑनर देने के बाद उनकी शव यात्रा उनके पैतृक आवास के लिए रवाना की गई। इस मौके पर बिहार सरकार के कई मंत्री और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पटना एयरपोर्ट पहुंचे और शहीद इम्तियाज को श्रद्धांजलि अर्पित की।

शहीद इम्तियाज के पार्थिव शरीर को इंडिगो की विमान से पटना लाया गया। उनके शव को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया और फिर पटना एयरपोर्ट पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, श्रवण कुमार, नितिन नवीन और अन्य नेताओं ने शहीद को श्रद्धांजलि दी और उनके परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं।

मोहम्मद इम्तियाज बिहार के छपरा जिले के नारायणपुर गांव के निवासी थे। 10 मई को पाकिस्तान की ओर से की गई गोलीबारी में उन्होंने अपनी जान की बाजी लगाकर मातृभूमि की रक्षा की।

वे अग्रिम चौकी पर तैनात थे और पूरी बहादुरी से अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए शहीद हो गए। उनके गांव में इस शहादत की खबर आते ही हर आंख नम हो गई, लेकिन साथ ही इस बात पर भी गर्व था कि उनके गांव के एक वीर जवान ने देश के लिए अपनी जान दी।

यहां सीधे पढ़ें खबरें

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमसे इस लिंक से जुड़ेंhttps://chat.whatsapp.com/KFx4zY9YysxKWCO5Z8HWlj