लोक अदालत में 14,100 वादों का निपटारा, 5.87 करोड़ का सेटलमेंट

झारखंड
Spread the love

लातेहार। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार एवं झारखंड विधिक सेवा प्रधिकार के आदेश एवं प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश मनोज कुमार सिंह के मार्गदर्शन में व्यावहार न्यायालय लातेहार में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 10 मई को किया गया। कार्यक्रम का ऑनलाइन उद्घाटन झारखंड उच्च न्यायालय के न्यायाधीश सह झारखंड विधिक सेवा प्राधिकार के कार्यकारी अध्यक्ष सुजीत नारायण प्रसाद ने किया।

इस अवसर पर उन्होंने जिला के न्यायिक पदधिकारियों, जिला प्रशासन के अधिकारी, अधिवक्ता, पीएलवी एवं वादकारियों को बढ़-चढ़ कर लोक अदालत में हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि लोक अदालत में वादों के निष्पादन से समय और पैसा दोनो की बचत होती है। श्री प्रसाद ने कहा कि सबके सहयोग से ही झारखंड में लोक अदालत के माध्यम से वादों का निष्पादन संख्या बेहतर है।

राष्ट्रीय लोक अदालत में में प्री-लीटिगेशन एवं लंबित मामलों में 14 हजार 100 वादों का निष्पादन किया गया। इसके अलावा लगभग 5 करोड़ 87 लाख रुपये का सेटलमेंट किया गया।

राष्ट्रीय लोक अदालत में जेएसएलपीएस के तत्वावधान में स्थानीय सखी मंडल को प्रधान जिला एंव सत्र न्यायाधीश मनोज कुमार सिंह द्वारा 16 लाख रुपये का चेक दिया गया। श्री सिंह ने चेक लेने वाली महिलाओं को प्राप्त रुपये से जीविकोपार्जन के लिए सही उपयोग करने एवं जीवन में आगे बढ़ने की सलाह दी।

राष्ट्रीय लोक अदालत में जिला स्तर पर आयोजित निबंध एंव पेंटिंग प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार एंव सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। निबंध प्रतियोगिता में कस्तुरबा गांधी बालिका स्कूल बरवाडीह की लक्ष्मी कुमारी को पहला, आरके प्लस टू हाई स्कूल चंदवा के आर्यन गौरव को दूसरा एवं कस्तुरबा गांधी बालिका स्कूल बरवाडीह की अंषु कुमारी को तीसरा पुरस्कार मिला।

पेंटिंग प्रतियोगिता में कस्तुरबा गांधी बालिका स्कूल बरवाडीह की संध्या कुमारी को पहला, कस्तुरबा गांधी बालिका स्कूल बरवाडीह की ही रूपाली कुमारी को दूसरा एवं आरके प्लस टू हाई स्कूल चंदवा की पिंकी कुमारी को तीसरा पुरस्कार दिया गया। यह प्रतियोगिता जिला के छह स्कूलों में चल रहे लीगल लीट्रेसी क्लब में झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा चलाये गये 90 दिवसीय व्यापक जगरुकता कार्यक्रम के अंर्तगत आयोजित किया गया था।

इस मौके पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश मनोज कुमार सिंह, जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम दिनेश कुमार मिश्रा, जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश तृतीय सुनील दत्ता द्विवेदी, सीजेएम विक्रम आंदद, एसीजेएम कुमारी जीव, सब जज तृतीय सह न्यायिक दंडाधिकारी मिनाक्षी मिश्रा, जिला विधिक सेवा प्रधिकार के सचिव शिवम चैरसिया, एसडीजेएम प्रणव कुमार, स्थायी लोक अदालत के अध्यक्ष पन्नालाल एवं सदस्य, कंज्यूमर फॉरम के प्रेसीडेंट एवं सदस्य, लातेहार जिला बार एषोसिऐषन के इंचार्ज पंकज कुमार, एलएडीसीएस के अधिवक्ता, बार एसोसिएशन लातेहार के सदस्य, जिला प्रशासन के पदाधिकारी, व्यवहार न्यायालय के कर्मचारी, पीएलवी के सदस्य, बैंक कर्मी सहित सैकड़ों की संख्या में वादकारी मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्‍य खबरें भी पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, एक्‍स सहित अन्‍य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK