रांची। आईआईएम रांची के द्वितीय चरण का निर्माण कार्य जल्द शुरू होगा। इसे लेकर सेंट्रल पब्लिक वर्क डिपार्टमेंट (सीपीडब्ल्यूडी) और आईआईएम के बीच मंगलवार को एमओयू हुआ। इस अवसर पर सीपीडब्ल्यूडी के चीफ इंजीनियर एमपी सिंह, एग्जीक्यूटिव इंजीनियर (इलेक्ट्रिक) रोशन कुमार, एग्जीक्यूटिव इंजीनियर (सिविल) बीपी चौरसिया, आर्किटेक्ट डॉ देब्रती चक्रवर्ती, आईआईएम रांची के निदेशक प्रो. दीपक कुमार श्रीवास्तव, प्रभारी सीएओ प्रो. आनंद और प्रभारी कैंपस डेवलपमेंट प्रो. नितिन सिंह समेत अन्य मौजूद थे।
एमओयू के तहत सीपीडब्ल्यूडी आईआईएम रांची के मौजूदा परिसर के रखरखाव के साथ द्वितीय चरण के निर्माण कार्य को पूरा करेगी। निदेशक प्रो. दीपक कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि आईआईएम रांची पढ़ाने के साथ बेहतर अनुभव देने में विश्वास करती है। इसके लिए संस्थान के मौजूदा परिसर की आधारभूत संरचना को विकसित किया जायेगा। द्वितीय चरण के निर्माण कार्य के तहत जल्द ही विद्यार्थियों के अनुपात में नया हॉस्टल बनाया जायेगा, ताकि संस्थान में पढ़ने वाले 1200 विद्यार्थी बेहर शैक्षणिक परिवेश के साथ आरामदायक आश्रय का अनुभव ले सकेंगे।

इसके साथ ही द्वितीय चरण के निर्माण कार्य के दौरान कैंपस में स्पोर्ट्स कंप्लेक्स का निर्माण होगा। इसमें विद्यार्थियों के लिए स्विमिंग पूल, बास्केट बॉल, वॉलीबॉल, लांग टेनिस, बैडमिंटन कोर्ट, स्क्वैश और क्रिकेट व फुटबॉल स्टेडियम को आकार दिया जायेगा। आईआईएम रांची संस्थान के अंतरराष्ट्रीयकरण पर जोड़ दे रहा है।
इंस्टीट्यूट ऑफ नेशनल इंपॉर्टेंस होने के नाते आईआईएम रांची प्रबंधन क्षेत्र में लगातार शैक्षणिक विकास और शोध कार्य को बढ़ावा दे रहा है। इसके लिए अब संस्थान में मैनेजमेंट डेवलपमेंट सेंटर (एमडीसी) का भी निर्माण होना है। जहां संस्थान के प्राध्यापक, शोधार्थी समेत प्रबंधन क्षेत्र के एक्सपर्ट अपने शोध कार्य को बढ़ावा दे सकेंगे। इस पूरी प्रक्रिया में सीपीडब्ल्यूडी सहयोग करेगी।
सीपीडब्ल्यूडी के चीफ इंजीनियर एमपी सिंह ने कहा कि सीपीडब्ल्यूडी देशभर के कई शैक्षणिक संस्थानों को विकसित कर चुकी है। आईआईएम रांची के साथ भी संस्था का पूराना संबंध रहा है। नयी जिम्मेवारियों का लक्ष्य तय कर लिया गया है। द्वितीय चरण की आधारभूत संरचना को तय समय पर पूरा करने का काम किया जायेगा। जिससे आईआईएम रांची को इस क्षेत्र के श्रेष्ठ शैक्षणिक संस्थान के रूप में पहचान मिलेगी।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, एक्स सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK