मुख्य मार्गों से कल से अतिक्रमण हटाने के निर्देश

झारखंड
Spread the love

  • अंचल, नगर परिषद एवं थाना चलाएंगे संयुक्त अभियान

विश्वजीत कुमार रंजन

गढ़वा। एसडीएम संजय कुमार ने अंचल अधिकारी सफी आलम, कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार व कार्यपालक दंडाधिकारी राजेश कुमार आदि के साथ बैठक की। शहर के मेन रोड और मझिआंव रोड सहित सभी प्रमुख मार्गो से अस्थाई प्रकृति के अतिक्रमण को हटाने के लिए सोमवार से अभियान चलाने का निर्देश दिया।

एसडीएम ने कहा कि मेन रोड और मझिआंव रोड पर आए दिन जाम की स्थिति रहती है। यह जाम की स्थिति सड़क पर जगह के अभाव में नहीं होकर लोगों के द्वारा अस्त-व्यस्त तरीके से रखे गए सामानों के कारण होती है। इसलिए अतिक्रमित सड़क खाली करवाने के लिए अगले सप्ताह अंचल, नगर परिषद एवं गढ़वा थाना मिलकर एक संयुक्त अभियान चलाएंगे। इस दौरान जो लोग नाली के ऊपर या नाली के बाहर समान रखते हुए पाए जाएंगे, उनका सामान जब्त करने और उन पर जुर्माना करने की कार्रवाई नगर परिषद की ओर से की जाएगी।

एसडीएम ने कहा कि मेन रोड में डिवाइडर लगाने का प्रयोग किया गया था, किंतु इसके दोनों ओर लोग अतिक्रमण करके मार्ग को संकरा कर दे रहे हैं। इससे डिवाइडर के दोनों ओर वाहनों का आवागमन सुचारू नहीं हो पा रहा है। फलस्वरूप अक्सर जाम की स्थिति उत्पन्न होती है।

सुबह-शाम ही लोडिंग-अनलोडिंग करें

संजय कुमार ने मुख्य मार्ग पर स्थित व्यवसायियों को भी निर्देश दिया कि वे अपने सामान की लोडिंग या अनलोडिंग का काम कम व्यस्त समय में करें न कि दिन के भीड़भाड़ वाले समय में। उन्होंने कहा कि अक्सर देखा जा रहा है कि दिन में व्यापारी अपना सामान उतारने के लिए ट्रक या टेंपो वगैरह रोड पर खड़ा कर देते हैं सामान उतारने तक पीछे वाहनों की लंबी कतार लग जाती है। ऐसा करना अनैतिक और दंडनीय है। उन्होंने व्यवसायियों से अनुरोध किया कि वे लोडिंग-अनलोडिंग का काम सुबह 9 बजे से पूर्व या शाम 8 के बाद करें जिससे आम लोगों को असुविधा नहीं होगी।

कुछ दुकानदारों को लगायी फटकार

शनिवार दोपहर में संजय कुमार ने नगर परिषद के कार्यपालक अधिकारी सुशील कुमार के साथ मेन रोड में आवागमन की स्थिति देखी। मौके पर कुछ दुकानदार अपना सामान पिच रोड पर बहुत दूर तक रखे हुए मिले, इस पर उन्होंने कई दुकानदारों को फटकार लगाते हुए ऐसी पुनरावृत्ति नहीं करने की चेतावनी दी।

व्यवसायियों से सहयोग की अपील

संजय कुमार ने शहर के व्यवसायियों से अपील की कि यह शहर हम सबका है, इस शहर को व्यवस्थित रखने की जिम्मेदारी सभी की है। इसलिए अपने सामान, साइन बोर्ड, डिस्प्ले, माल वाहन आदि को इस प्रकार से रखें कि वे मुख्य मार्ग के आवागमन को बाधित न करें, यदि सड़क को जानबूझकर अतिक्रमित करते हुए अवरोध पैदा करने के दोषी पाए जाते हैं तो उन पर जुर्माना के साथ सामान जब्ती जैसी कार्रवाई भी की जा सकती है।

यहां सीधे पढ़ सकते हैं खबरें

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्‍य खबरें भी पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, एक्‍स सहित अन्‍य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK