जनता दरबार में उप विकास आयुक्त ने सुनी समस्याएं

झारखंड
Spread the love

  • जिले के विभिन्न प्रखंडों से पहुंचे लोग, 24 आवेदन दिए

पलामू। उपायुक्त शशि रंजन के निर्देश पर समाहरणालय सभागार में उप विकास आयुक्त शब्बीर अहमद ने 23 अप्रैल को जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याएं सुनी। जनता दरबार में जिले के विभिन्न प्रखंडों से लोग पहुंचे थे। सभी लोगों ने अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन देकर उसका निदान के लिए अनुरोध किया।

जनता दरबार में उप विकास आयुक्त को 24 आवेदन प्राप्त हुए। उप विकास आयुक्त ने लोगों की सीधे समस्याएं सुनी। उनके द्वारा समर्पित आवेदनों का अवलोकन कर संबंधित पदाधिकारियों को आवेदन स्थानांतरित किया। उन्होंने जनता दरबार में आए आवेदनों का गंभीरता से लेते हुए समस्या निदान का आदेश संबंधित पदाधिकारियों को दिया।

उप विकास आयुक्त द्वारा लगाये गये जनता दरबार में चैनपुर के चांदो थाना क्षेत्र की निधि कुमारी ने पति जगजीत सिंह के निलंबन अवधि का बकाया वेतन भुगतान करने का अनुरोध किया। जेलहाता के मुंसफ रोड निवासी मनीष कुमार ने जमीन विवाद विषयक आवेदन देकर पैतृक मकान, दुकान आदि संपत्ति में बंटवारा कराने का आग्रह किया।

पोलडीह बईरा खूर्द निवासी अशोक कुमार सिंह ने छत्तरपुर के सेवानिवृत पंचायत सेवक पद से सेवानिवृत पिता रामराज सिंह की भविष्य निधि का पैसा भुगतान करने संबंधी आवेदन दिया।

इसके अलावा जनता दरबार में विभिन्न प्रखंडों से पहुंचे लोगों ने जमीन विवाद, दाखिल खारिज, मकान कार्य को रोकने की धमकी देने, एनएच द्वारा जमीन अधिग्रहण के पश्चात् मुआवजा राषि भुगातान करने, अबुआ आवास योजना का लाभ देने, अमीन द्वारा जमीन की मापी कराने, ऑनलाईन रसीद निर्गत करने आदि समस्याओं समस्याओं से संबंधित आवेदन दिया। उप विकास आयुक्त ने संबंधित पदाधिकारियों को समस्या समाधान के लिए निर्देशित किया।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्‍य खबरें भी पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, एक्‍स सहित अन्‍य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *