पुसालोटा गांव में मनरेगा योजनाओं का निरीक्षण, बीडीओ ने दिए जरूरी निर्देश

झारखंड
Spread the love

चक्रधरपुर। बीडीओ कांचन मुखर्जी और बीपीओ राजू कच्छप ने सिलफोड़ी पंचायत अंतर्गत पुसालोटा गांव में मनरेगा के तहत संचालित विभिन्न योजनाओं का 22 अप्रैल को निरीक्षण किया। उन्होंने मिट्टी मुरुम सड़क, बिरसा सिंचाई कूप और बिरसा हरित ग्राम योजना सहित अबुआ आवास और प्रधानमंत्री आवास योजनाओं की प्रगति का जायजा लिया।

निरीक्षण के दौरान बीडीओ ने लाभुकों और पंचायत कर्मियों को निर्देश दिया कि बरसात से पूर्व बिरसा सिंचाई कूप का निर्माण हर हाल में पूरा कर लिया जाए। साथ ही, उन्होंने गर्मी के मौसम में बागवानी गड्ढों की खुदाई पूर्ण करने का निर्देश देते हुए बताया कि सूर्य की गर्मी से मिट्टी में मौजूद हानिकारक जीवाणु नष्ट हो जाते हैं।

बीडीओ ने बताया कि जून-जुलाई से बिरसा हरित क्रांति योजना के तहत बागवानी का कार्य शुरू किया जाएगा, इसलिए सभी लाभुक समय रहते गड्ढा खुदवा लें। वहीं अबुआ आवास और प्रधानमंत्री आवास योजना के निर्माण कार्य को जल्द पूरा करने का निर्देश भी दिया गया। निरीक्षण के दौरान कनीय अभियंता अजय यादव, रोजगार सेवक जितेंद्र महतो सहित अन्य कर्मी मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्‍य खबरें भी पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, एक्‍स सहित अन्‍य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK