सीसीएल में एससी-एसटी एवं महिला एमएसई उद्यमियों के लिए ‘वेंडर डेवलपमेंट प्रोग्राम’ आयोजित

झारखंड
Spread the love

रांची। सीसीएल ने कंपनी मुख्यालय में एससी, एसटी और महिला एमएसई उद्यमियों के लिए एक दिवसीय ‘वेंडर डेवलपमेंट प्रोग्राम’ का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में झारखंड के 100 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया।

कार्यक्रम की शुरुआत में सीसीएल के महाप्रबंधक (सामग्री प्रबंधन) राज किशोर ने बताया कि सीसीएल भारत सरकार की एमएसएमई नीति के तहत एससी-एसटी और महिला एमएसई उद्यमियों को खरीद में प्राथमिकता एवं आरक्षण देने के लिए पूर्णतः प्रतिबद्ध है। उन्होंने हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा की गई एमएसएमई नीति में संशोधन, जैम पोर्टल से खरीद प्रक्रिया एवं सीसीएल द्वारा नियमित रूप से खरीदी जाने वाली सामग्रियों व सेवाओं की जानकारी दी।

मुख्य अतिथि सीसीएल के निदेशक तकनीकी (संचालन) चंद्र शेखर तिवारी ने एमएसई क्षेत्र की भारतीय अर्थव्यवस्था में भूमिका पर प्रकाश डाला। एससी-एसटी एवं महिला उद्यमियों को सरकारी निविदाओं में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने महिला उद्यमियों की प्रतिबद्धता की सराहना करते हुए कहा कि वे देश के समावेशी विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं। उन्होंने यह भी बताया कि सीसीएल भारत सरकार की सार्वजनिक खरीद नीति का पालन करते हुए ऐसे वेंडर विकास कार्यक्रमों के माध्यम से एमएसई उद्यमियों को सशक्त बना रहा है।

एमएसएमई-डीएफओ, रांची के निदेशक इंद्रजीत यादव ने केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी, जो एमएसएमई इकाइयों की निविदाओं में भागीदारी एवं उनके उत्पादों के प्रचार-प्रसार में सहायक हैं।

कार्यक्रम में सरकार के जैम पोर्टल से जुड़े विशेषज्ञ ने पोर्टल पर नवीनतम सुविधाओं एवं पंजीकरण प्रक्रिया के बारे में बताया। एमएसई उद्यमियों को उसमें सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए प्रेरित किया।

एनएसएसएचओ-रांची की वरिष्ठ शाखा प्रबंधक श्रीमती किरण मारिया तीरू ने प्रतिभागियों से संवाद करते हुए स्थानीय एससी-एसटी एवं महिला उद्यमियों की समस्याओं पर चर्चा की। सभी वेंडरों से जैम पोर्टल पर पंजीकरण कराने का आग्रह किया, जिससे उन्हें और झारखंड राज्य दोनों को लाभ मिल सके।

इस अवसर पर महाप्रबंधक (मानव संसाधन विकास) के. रामकृष्ण एवं सीसीएल के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे। प्रबंधक (सा.प्र.) प्रेम शंकर ने धन्यवाद किया।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्‍य खबरें भी पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, एक्‍स सहित अन्‍य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK