योगेश कुमार पांडेय
गिरिडीह। श्री राम मंदिर निर्माण के लिए जमुआ विधायक केदार हाजरा ने निधि समर्पित किया। विधायक ने 51,000 और उनकी पत्नी उर्मिला देवी ने 2100 रुपये की निधि मंदिर निर्माण के लिए दान दी।
विधायक ने कहा कि यह हमारा आपका सौभाग्य है कि श्री राम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर का निर्माण हमारे समक्ष होगा। राम मंदिर निर्माण के लिए लंबा संघर्ष करना पड़ा। उन्होंने सभी से भव्य मंदिर निर्माण के लिए अपनी क्षमता के अनुकूल दान देने की अपील की।
मौके पर विभाग सह कार्यवाह मुकेश रंजन, विभाग व्यवस्था प्रमुख संजीव कुमार, पूर्व जिला अध्यक्ष अशोक उपाध्याय, जिला गौ सेवा प्रमुख बालगोविंद यादव, खंड कार्यवाह राजेश कुमार, सांसद प्रतिनिधि राजेंद्र यादव, मंडल अध्यक्ष अशोक सिंह, महामंत्री महेंद्र यादव, महामंत्री प्रभात प्रभाकर, महामंत्री अधीर कुमार, शारीरिक प्रमुख मनीष बरनवाल, मुकेश कुमार, रामदेव राय आदि मौजूद थे।
जमुआ में युवाओं द्वारा घर-घर जाकर श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण के लिये धन संग्रह किया गया। लोगों ने इसमें बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। ललन यादव, बैजनाथ यादव, मनीष भदानी, अमन लोहानी, संदीप वर्मा, प्रसाद एंड संस आदि द्वारा धन संग्रह में अपना दान दिया गया।