चक्रधरपुर। केरा मेला-2025 को शांतिपूर्वक और सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से अनुमंडल पदाधिकारी पोडाहाट चक्रधरपुर और सहायक अधीक्षक अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चक्रधरपुर ने केरा मेला की विभिन्न समितियों के साथ एक बैठक 8 अप्रैल को आयोजित की।
बैठक में मुख्य रूप से विधि व्यवस्था को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए। अधिकारियों ने मेला समितियों के सदस्यों से आपसी समन्वय बनाए रखने और प्रशासन के साथ सहयोग करने का आह्वान किया, ताकि मेले में आने वाले श्रद्धालुओं और आम नागरिकों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।
इस महत्वपूर्ण बैठक में अंचल अधिकारी चक्रधरपुर, प्रखंड विकास पदाधिकारी और केरा मेला समितियों के गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे। सभी ने मेले की सफलता के लिए अपने सुझाव दिए और हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।
प्रशासन द्वारा अभी से ही मेले की तैयारियों को लेकर सक्रियता दिखाई जा रही है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि केरा मेला-2025 सफलतापूर्वक संपन्न हो सके।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK