महापंचायत में प्रत्येक गांव के लिए तय होगा बालू का रेट

झारखंड
Spread the love

  • प्रखंड प्रमुख ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को कार्रवाई का दिया निर्देश

विश्वजीत कुमार रंजन

गढ़वा। विशुनपुरा प्रखंड की दो पंचायतों सराँग और पिपरी कला में बालू का उत्खनन कार्य के लिए दो घाटों को शुरू किया गया है। यहां पर प्रति 100 सीएफटी बालू के लिए 100 रुपए का चालान कटाने का नियम है। इन दो घाटों पर 100 रुपए प्रति ट्रैक्टर का चालान तो कट रहा है, परंतु ग्रामीणों को सस्ता बालू नही मिल पा रहा है। अभी भी प्रखंड के ग्रामीणों को 2000 से 3000 रुपए प्रति ट्रैक्टर के हिसाब से बालू खरीदने पड़ रहे हैं। यह कही से भी उचित नहीं है। उक्‍त बातें विशुनपुरा प्रखंड प्रमुख दीपा कुमारी ने कही।

प्रखंड प्रमुख ने कहा कि प्रखंड के किस गांव में कितनी कीमत पर बालू मिलेगा, इसका निर्धारित जनता करेगी। इसके लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी को 8 या 9 अप्रैल में से किसी एक दिन को ‘महापंचायत’ बुलाने के लिए निर्देशित किया गया है। इसमें प्रखंड के अधिक से अधिक लोग भाग लेंगे। बालू का रेट तय करेंगे।

इस महापंचायत में सबंधित पंचायत के जनप्रतिनिधि और प्रखंड के सभी ट्रैक्टर मालिकों को भी आमंत्रित करने की बात प्रमुख दीपा कुमारी ने बीडीओ से कही है। जब तक बालू का अधिकतम सर्वस्वीकार्य रेट निश्चित नहीं हो जाता, एक भी गाड़ी बालू का उठाव नहीं होगा। ना ही बालू के लिए चालान कटेगा। इस कार्य को सबंधित पंचायत के मुखिया, पंचायत सचिव, विशुनपुरा थाना प्रभारी और अंचल अधिकारी से सुनिश्चित करेंगे।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्‍य खबरें भी पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, X सहित अन्‍य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK