
चाईबासा। पश्चिमी सिंहभूम जिले के पुलिस लाइन-चाईबासा के प्रांगण में आज चाईबासा पुलिस मेंस एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित सरहुल पूजा समारोह बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर उपायुक्त कुलदीप चौधरी और पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने विशेष रूप से शिरकत की।
समारोह में उप विकास आयुक्त संदीप कुमार मीणा, सहायक पुलिस अधीक्षक निखिल राय, सदर चाईबासा अनुमंडल पदाधिकारी संदीप अनुराग टोपनो सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।
उपायुक्त कुलदीप चौधरी और पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने अन्य अधिकारियों के साथ मिलकर सरहुल अखाड़ा में विधिवत पूजा-अर्चना की। इस दौरान पारंपरिक रीति-रिवाजों का पालन किया गया।
पूजा-अर्चना के पश्चात जिला उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक ने वहां उपस्थित सभी लोगों को प्रकृति पर्व सरहुल की मंगलमय शुभकामनाएं दीं। उन्होंने इस पर्व के महत्व पर प्रकाश डाला और सभी से प्रकृति के संरक्षण के लिए मिलकर काम करने का आह्वान किया।
सरहुल पूजा समारोह में पुलिस विभाग के कई अधिकारी और कर्मचारी भी शामिल हुए। पूरे प्रांगण में उत्साह और उल्लास का माहौल रहा। पारंपरिक संगीत और नृत्य ने कार्यक्रम को और भी आकर्षक बना दिया।
यह आयोजन चाईबासा पुलिस मेंस एसोसिएशन द्वारा हर वर्ष आयोजित किया जाता है, जिसका उद्देश्य पुलिस परिवार और समुदाय के बीच सौहार्द और भाईचारे की भावना को बढ़ावा देना है। इस वर्ष भी यह आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया।