Jharkhand: धनबाद में रिश्वतखोर प्रधान लिपिक 4000 रुपए घूस लेते गिरफ्तार

झारखंड अपराध
Spread the love

धनबाद। झारखंड के धनबाद जिले के जिला समाहरणालय रिकॉर्ड रूम में कार्यरत प्रधान लिपिक को चार हजार रुपये रिश्वत लेते एसीबी की टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आज (शनिवार) एसीबी की टीम ने प्रधान लिपिक के घर की तलाशी भी ली, लेकिन कुछ भी हाथ नहीं लगा। एसीबी की टीम उसे गिरफ्तार कर साथ ले गई।

एसीबी डीएसपी जितेंद्र सिंह ने बताया कि मनियाडीह के रहने वाले उमेश सिंह से प्रधान लिपिक ने दस्तावेज के एवज में छह हजार रुपये की मांग की थी। चार हजार में सौदा तय हुआ। उमेश सिंह ने इसकी शिकायत की थी।

कार्रवाई करते हुए आरोपित प्रधान लिपिक कृष्ण नन्दू चौधरी को चार हजार रुपये रिश्वत के साथ पकड़ा गया। प्रधान लिपिक के घर की भी तलाशी ली गई, लेकिन वहां कुछ नहीं मिला। फिलहाल कार्रवाई की जा रही है।