
आशीष कुमार वर्मा
चक्रधरपुर। रामनवमी को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के उद्देश्य से गुरुवार को अनुमण्डल पदाधिकारी, पोड़ाहाट चक्रधरपुर और सहायक पुलिस अधीक्षक सह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, चक्रधरपुर ने संयुक्त रूप से चक्रधरपुर शहरी क्षेत्र का दौरा किया। इस दौरान अधिकारियों ने रामनवमी के अवसर पर निकलने वाले जुलूसों के निर्धारित मार्गों का बारीकी से निरीक्षण किया।
अधिकारियों ने जुलूस के रास्तों का जायजा लेते हुए सुरक्षा व्यवस्था और अन्य आवश्यक तैयारियों का आकलन किया। उन्होंने संभावित भीड़भाड़ वाले स्थानों और संवेदनशील क्षेत्रों पर विशेष ध्यान दिया। इस निरीक्षण का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना था कि रामनवमी के जुलूस बिना किसी बाधा के शांतिपूर्ण ढंग से निकल सकें। श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।
अनुमंडल पदाधिकारी और सहायक पुलिस अधीक्षक ने इस अवसर पर स्थानीय लोगों और आयोजकों से भी बातचीत की। उनसे सहयोग की अपील की। उन्होंने कहा कि प्रशासन रामनवमी पर्व को सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। इसके लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।