औचक निरीक्षण में सदर अस्‍पताल पहुंचे एसडीओ, उपाधीक्षक मिले ना प्रभारी

झारखंड
Spread the love

विश्वजीत कुमार रंजन

गढ़वा। अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार ने सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण रविवार को किया। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने अस्पताल उपाधीक्षक हरेन चंद्र मेहतो की अनुपस्थिति में प्रभारी उपाधीक्षक की खोज की तो पता चला कि वे भी अस्पताल में नहीं थे। इस पर उन्होंने फोन कर प्रभारी डॉ नौशाद से एक पोस्टमार्टम मामले को लेकर उत्पन्न हुई विधि व्यवस्था संबंधी अवांछनीय स्थिति के बारे में विस्तार से जानकारी ली। आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने डॉ नौशाद को डीएस की अनुपस्थिति तक कार्यालय समय में अस्पताल में ही रहने के निर्देश दिए। उन्होंने अस्पताल परिसर का भी भ्रमण किया।

इस क्रम में संजय कुमार ब्लड डोनेशन कैंप पहुंचे। रक्तदाताओं को सम्मानित किया। ब्लड बैंक प्रभारी और काउंसलर की कार्य-प्रणाली की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि पिछले दो तीन माह में सदर अस्पताल के ब्लडबैंक की स्थिति में बहुत सुधार हुआ है। अब हर समय ब्लड बैंक में मांग से अधिक रक्त उपलब्ध रहता है। इसके लिए उन्होंने रक्तदाताओं का साधुवाद दिया। उन्होंने रक्तदाताओं को ब्लड बैंक से जारी प्रमाणपत्र प्रदान कर उनके इस योगदान के प्रति धन्यवाद किया।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्‍य खबरें भी पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, X सहित अन्‍य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK