नानक पेड़ सेवादल ने मनाया शहीद दिवस, बच्‍चे पुरस्‍कृत

झारखंड
Spread the love

पूर्वी सिंहभूम। नानक पेड़ सेवादल ने शहीद भगत सिंह, राजगुरु एवं सुखदेव की शहीद दिवस मनाया। इस अवसर पर सेवादल के सदस्‍यों ने शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी। मौके चित्रांकन प्रति‍योजना का आयोजन भी किया गया। इसमें 30 स्‍थानीय बच्‍चों ने भाग लिया। इसका उद्देश्‍य कला के माध्यम से बच्चों को देशप्रेम की भावना जगाना था।

बच्चों ने अपनी कला के माध्यम से शहीदो की बेहतरीन तस्वीरें बनाई। प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्‍थान पर रहने वाले बच्‍चों को पुरस्कार श्रीमती एस चंद्र, शीला शर्मा एवं गीता कौर ने दिया। प्रथम पुरस्कार साक्षी कुमारी (एआईडब्ल्यूसी), द्वितीय पुरस्कार अंश कुमार (तारापुर स्कूल) और तृतीय पुरस्कार अक्षरा (जेपीएस) को मिला।

मौके पर बच्चों को शहीदों के बारे में बताया गया। उनसे प्रेरणा लेने के लिए प्रेरित किया गया। श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में श्रीकुलबीर सिंह, पुरुषोत्तम मिश्रा, अमरीक सिंह, सुरेंद्र सिंह, शक्ति प्रसाद, देवनाथ प्रसाद, श्रीमती मधुमिता सान्याल, बलविंदर कौर, सुष्मिता मिश्रा, रानी कौर उपस्थित थे।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्‍य खबरें भी पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, X सहित अन्‍य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK