बीआईटी लालपुर में चल रहे ‘ऑरोरा-2025’ में गुलाबी गैंग का जलवा

झारखंड
Spread the love

  • छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा, जज्‍बा व क्षमता का किया प्रदर्शन
  • खेल और स्वादिष्ट व्यंजन की विभिन्न प्रतियोगिता की रही धूम

रांची। बीआईटी लालपुर परिसर ‘ऑरोरा-2025’ के विभिन्‍न कार्यक्रमों से गुलजार रहा। आयोजन के अंतिम दिन का छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा, जज्‍बा और क्षमता का प्रदर्शन किया। समापन समारोह की मुख्य अतिथि डॉ श्रीमती श्रद्धा शिवानी थीं। उन्होंने आयोजन में शामिल सभी प्रतिभागियों और आयोजनकर्ताओं को बधाई दी। कार्यक्रम के संयोजक डॉ आशुतोष मिश्रा और उनकी पूरी टीम को भविष्य में और बेहतर करने के लिए उत्‍साहित किया।

लालपुर के प्रभारी डॉ प्रणव कुमार ने खेल और स्टॉल के समन्वय बनाने एवं उससे सफलता से संचालित करने के लिए डॉ संदीप नाथ शाहदेव की पूरी टीम को बधाई दी।

इससे पहले लड़कियों की कबड्डी प्रतियोगिता का फाइनल गुलाबी गैंग जीतकर चैंपियन बनीं। लड़को की टीम की विजेता टीम गांडीव रही।

खो खो की विजेता शील्ड को घोषित किया गया। कबड्डी में कंगना, खुशी, आकांशा ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया। लड़कों के मैच में प्रांजल, विनीत मोही ने बढिया खेल दिखाते हुए फाइनल मुकाबला जीत लिया।

ऑरोरा-25 की अलग-अलग प्रतियोगिता में कला स्टेप का प्रथम पुरस्कार हर्षिता प्रसाद, दूसरा पुरस्कार यीशु और तीसरा आयुषी सिन्हा को मिला। बिट गोट टैलेंट प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार श्रेया किरण, दूसरा पुरस्कार समृद्धि और तीसरा दीपिका खलखो, मानशी को मिला।

आयोजकों ने बताया कि ऑरोरा महोत्सव ने लगातार चार दिनों तक पूरे परिसर को खेल और स्वादिष्ट व्यंजन की विभिन्न प्रतियोगिता से पूरी तरह से ऊर्जावान बना दिया।

संचालन समिति के विनीत, अनीश, सुमित, आशीष, अमृत हरतिका जोशी, ऋतिक सहित सभी टीम ने कठिन मेहनत कर इस आयोजन को सफलतापूर्वक संपन्न किया।

कार्यक्रम में डॉ संदीप शाहदेव, डॉ सोमनाथ मुखर्जी, डॉ शिवा, सुभाशीष रॉय, मनोज गिरी, डॉ पार्थो सारथी, डॉ अमृता प्रियम, डॉ विजया, डॉ अभय रंजन श्रीवास्तव, खालिद असरफ, सोनी कुमारी मनोज कुमार, रोहित साहू सहित भारी मात्रा में छात्र और छात्राओं ने हिस्सा लिया।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्‍य खबरें भी पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, एक्‍स सहित अन्‍य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK