प्रयागराज जंक्शन को बंद कर दिए जाने के दावा का जानें सच

पोस्टमार्टम उत्तर प्रदेश देश
Spread the love

लखनऊ (बूम)। सोशल मीडिया पर प्रयागराज से जुड़े पोस्ट्स वायरल हैं, जिनमें प्रयागराज जंक्शन को बंद कर दिए जाने का दावा किया जा रहा है है।

बूम ने अपनी जांच में पाया कि प्रयागराज जंक्शन को बंद नहीं किया गया है। यहां से ट्रेनों का आवागमन हो रहा है। रेलवे ने महाकुंभ क्षेत्र के निकट दारागंज क्षेत्र में स्थित प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन को बंद किया है।

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर 15 फरवरी की रात भगदड़ की घटना के बाद प्रयागराज के रास्ते जाने वाली कुछ ट्रेनों के रूट को डायवर्ट भी किया गया है।

फेसबुक यूजर ने पोस्ट करते हुए लिखा है, ‘प्रयागराज जंक्शन भी बंद किया गया।’

फैक्ट चेक

बूम ने अपनी जांच में पाया कि प्रयागराज जंक्शन नहीं, बल्कि महाकुंभ क्षेत्र के निकट दारागंज क्षेत्र में स्थित प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन को बंद किया गया है। इसके पीछे भारी भीड़ जुटने की वजह बताई गई। वायरल दावे की जांच के लिए हमने गूगल पर संबंधित की-वर्ड से सर्च किया। गूगल पर हमें प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन को 28 फरवरी तक बंद किए जाने की कई मीडिया रिपोर्ट्स मिलीं।

अमर उजाला की 17 फरवरी की रिपोर्ट के अनुसार, ‘जिलाधिकारी प्रयागराज ने रेलवे मंडल को पत्र लिखकर प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन को 28 फरवरी तक बंद कर देने का अनुरोध किया था। दारागंज में स्थित प्रयागराज संगम स्टेशन मेला क्षेत्र के सबसे निकट स्थित है, इस स्टेशन पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ पहुंच रही है। सुरक्षा एवं सुव्यवस्थित आवागमन के लिए यह कदम उठाया गया है।’

रेलवे स्टेशन के बंद किए जाने के संबंध में जिलाधिकारी कार्यालय, प्रयागराज द्वारा 16 फरवरी को एक सूचना-पत्र भी जारी किया गया है।

पत्र में बताया गया है कि प्रयागराज में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आगमन के कारण सुगम, सुरक्षित एवं सुव्यवस्थित आवागमन हेतु 28 फरवरी तक प्रयागराज संगम स्टेशन से यात्रियों का आवागमन बंद किया गया है।

इस संबंध में उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल प्रबंधक के एक्स हैंडल पर भी जानकारी दी गई है।

प्रयागराज जंक्शन बंद नहीं हुआ है

वायरल दावे की जांच के लिए प्रयागराज जंक्शन के स्टेशन उपाधीक्षक (डिप्टी स्टेशन सुपरिटेंडेंट) शिवमूर्ति से बात की गई। उन्होंने बताया, “प्रयागराज जंक्शन के बंद होने की बात गलत है। यहां से ट्रेनों का संचालन हो रहा है। सारी गाड़ियां चल रही हैं। यहां कोई समस्या नहीं है। प्रयागराज जंक्शन बंद नहीं है।”

प्रयागराज के 5 रेलवे स्टेशनों के साथ जुड़ा है ‘प्रयाग’ शब्द

शिवमूर्ति के अनुसार, ‘प्रयाग के नाम से प्रयागराज के 5 स्टेशन हैं। प्रयाग जंक्शन, प्रयागराज जंक्शन, प्रयाग छिवकी, प्रयाग रामबाग, प्रयागराज संगम। प्रयागराज संगम स्टेशन को बंद किया गया है, प्रयागराज जंक्शन को नहीं।’

प्रयागराज जंक्शन, प्रयागराज का मुख्य रेलवे स्टेशन है, जहां से ट्रेनों का संचालन जारी है।

प्रयागराज के 8 स्टेशनों से ट्रेनों का संचालन जारी

हिंदुस्तान टाइम्स की 18 फरवरी की रिपोर्ट के अनुसार, ‘प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन के अतिरिक्त अन्य सभी रेलवे स्टेशन खुले हैं और यात्री सेवाओं का संचालन यथावत हो रहा है।

प्रयागराज के प्रयागराज जंक्शन, छिवकी, नैनी, सूबेदारगंज, फाफामऊ, प्रयाग, झूंसी और रामबाग स्टेशनों से ट्रेनों का संचालन जारी है। हिंदुस्तान की 18 फरवरी की रिपोर्ट के अनुसार, प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन पर जाने वाली ट्रेन अब फाफामऊ स्टेशन तक ही जाएंगी। प्रयागराज संगम से गंतव्य की ओर जाने वाली ट्रेन 28 फरवरी तक प्रयाग जंक्शन रेलवे स्टेशन से संचालित होंगी।

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर बीते 15 फरवरी को प्लेटफॉर्म नंबर 14 और 15 पर भगदड़ के चलते 18 लोगों की मौत हो गई थी।

यह कहानी मूल रूप से [बूम] द्वारा प्रकाशित की गई थी (https://hindi.boomlive.in/fact-check/the-claim-of-prayagraj-junction-being-closed-is-false-know-the-truth-27801) और इसे शक्ति कलेक्टिव के तहत [dainikbharat24.com] द्वारा पुनः प्रकाशित किया गया है।

यहां सीधे पढ़ सकते हैं खबरें

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्‍य खबरें भी पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, एक्‍स सहित अन्‍य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *