सीएमपीडीआई और एलिम्को के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर

झारखंड
Spread the love

  • दिव्यांगजनों और वरिष्ठ नागरिकों को प्रथम उपचार व सहायक उपकरणों का वितरण

रांची। सीएमपीडीआई के क्षेत्रीय संस्थान-4, नागपुर ने निगमित सामाजिक दायित्व (सीएसआर) के तहत महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले में दिव्यांगजनों (पीडब्ल्यूडी) और वरिष्ठ नागरिकों को प्रथम उपचार (एड्स) एवं सहायक उपकरणों का वितरण करने के लिए एलिम्को, मुम्बई के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओए) पर हस्ताक्षर किया। 89 लाख रुपये के बजट वाली इस बहुवर्षीय सीएसआर परियोजना का लक्ष्य लगभग 5 सौ से 7 सौ व्यक्तियों को लाभ पहुंचाना है। सीएमपीडीआई की ओर से क्षेत्रीय संस्थान-4-नागपुर के क्षेत्रीय निदेशक राजेश रल्हन एवं एलिम्को की ओर से यूनिट हेड केडी गोटे ने समझौता ज्ञापन (एमओए) पर हस्ताक्षर किया।

इस परियोजना के दौरान भारत सरकार की पात्रता और मौजूदा दिशानिर्देशों के अनुसार महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले में मूल्यांकन शिविर आयोजित करके जिला प्रशासन के परामर्श से चयनित लाभार्थियों को प्रथम उपचार (ऐड्स) एवं ट्राइसाइकिल, व्हील चेयर, बैटरी चालित मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल, बैसाखी, वॉकिंग स्टिक, रोलेटर, सीपी चेयर, बीटीई हियरिंग एड, ब्रेल केन, ब्रेल स्लेट, ब्रेल किट, दिव्यांगजनों के लिए सुगमया केन और वॉकर, स्टिक, घुटने के ब्रेस, एल0एस0 बेल्ट, कृत्रिम डेंचर, स्पाइनल सपोर्ट, सर्वाइकल कॉलर जैसे सहायक उपकरण वितरण किए जाएंगे।

सीएमपीडीआई अपने कमांड एरिया में तथा उसके आसपास के ग्रामीणों एवं निवासियों के समावेशी विकास, दिव्यांगजनों (पीडब्ल्यूडी) और वरिष्ठ नागरिकों के सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है।

यह सीएसआर पहल सामाजिक और आर्थिक रूप से वंचित एवं जरूरतमंद समूहों द्वारा सामना की जाने वाले असमानताओं को कम करने, उन्हें समाज के मुख्यधारा में एकीकृत करने और इस प्रकार एक समावेशी और न्यायसंगत समाज बनाने पर केंद्रित है, जहां कोई भी पीछे नहीं रहेगा।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्‍य खबरें भी पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, एक्‍स सहित अन्‍य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *