पैसा लेकर भी घर नहीं बना रहे लोग, अब होगा केस

झारखंड
Spread the love

जमशेदपुर। प्रधानमंत्री आवास योजना का पैसा लेकर भी लोग घर नहीं बना रहे हैं। प्रखंड विकास पदाधिकारी के पंचायतों का दौरा करने पर इस बात का खुलासा हुआ। अब ऐसे लोगों के खिलाफ में सर्टिफिकेट केस करने की तैयारी हो रही है।

जिले के पोटका प्रखंड की विभिन्न पंचायतों की यह स्थिति है। बीडीओ दिलीप कुमार महतो ने बुधवार को पोड़ाडीहा पंचायत के लखनसाई, चांपी एवं मंगलासाई गांवों में प्रधानमंत्री आवास योजना का निरीक्षण किया।

बीडीओ ने सुखेश्वरी सरदार, निरंजन सरदार, अमूल्य गौड़,कीर्तन गौड़, अनि‍ल गौड़, रामपद गौड़ सहित अन्य लाभुकों के स्वीकृत पीएम आवास की स्थिति देखी। इस दौरान पाया कि दो-दो किश्त की राशि लाभुकों के खाते में तीन माह पूर्व देने के बावजूद आवास अधूरा ही है। बीडीओ ने इसे गंभीरता से लेते हुए आवास पूर्ण करने का निर्देश दिया है।

बीडीओ ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के वैसे लाभुक जिनके बैंक खाते में दो किश्त राशि तीन माह से दिया गया है। इसके बाद भी लाभुक आवास का निर्माण नहीं कर रहे हैं। उनके विरुद्ध थाना में सर्टिफिकेट केस किया जाएगा। निरीक्षण में ब्लॉक समन्वयक तापस त्रिपाठी भी शामिल थे।