विश्वजीत कुमार रंजन
गढ़वा। गणतंत्र दिवस के अवसर पर विद्यालय स्तर पर बालिकाओं में छुपी हुई प्रतिभा को निखारने के प्रखंड स्तरीय बालिका क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन कराया जाएगा। प्रखंड, अंचल, थाना, पत्रकार, पंचायत जनप्रतिनिधि के बीच बेहतर समन्वय बनाने के लिए इनके बीच एक क्रिकेट का महामुकाबला का होगा। ये आयोजन बिशुनपुरा ब्लॉक प्रमुख दीपा कुशवाहा की पहल पर हो रहा है।
इस टूर्नामेंट कों लेकर बच्चों और शिक्षकों में काफी उत्साह है। सभी ने अपनी अपनी तैयारी में लगे हैं। क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला राज राजेंद्र प्रताप देव उच्च विद्यालय के मैदान में 26 जनवरी को होगा। सेमी फाइनल 24 जनवरी को खेला जाएगा।
प्रमुख दीपा कुशवाहा द्वारा कराए जाने वाले क्रिकेट मैच को लेकर राजा राजेंद्र प्रताप देव उच्च विद्यालय बिशुनपुरा, राजकीय उच्च विद्यालय, प्लस टू उच्च विद्यालय पिपरीकला, राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय अमहर के खेल मैदान में बच्चे अभ्यास कर रहे हैं।
राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय बिशुनपुरा के सहायक शिक्षक भोला प्रताप देव ने बताया कि छात्रों को अभ्यास कराया जा रहा है। राजकीय उक्रमित मध्य विद्यालय अमहर के प्रधानाध्यापक ने बताया कि बच्चों को एजुकेशन के साथ-साथ खेल पर भी फोकस किया जाता है। विद्यालय स्तर पर बच्चों को वह हर व्यवस्था दी जाती है, जिससे वे विद्यालय ही नहीं, राज्य स्तर पर भी नाम रोशन करें।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्य खबरें पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, x सहित अन्य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमसे इस लिंक से जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/DHjL9aXkzslLcQKk1LMRL8