रांची। सृजन प्ले स्कूल में वार्षिक समारोह का आयोजन किया गया। स्कूल का आदर्श वाक्य ‘रचनात्मकता के माध्यम से शिक्षा’ है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसके सिन्हा ने कहा कि सुबह का उजाला दिन को दर्शाता है। उन्होंने स्कूल प्रबंधन के प्रयासों, विशाल परिसर और छात्रों की उपलब्धियों की सराहना की। श्री सिन्हा ने यह भी कहा कि सृजन प्ले स्कूल में छात्रों के समग्र विकास के लिए उत्कृष्ट मंच उपलब्ध है।
कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि दीपशिखा की निदेशक डॉ. अलका निज़ामी ने बच्चों के आत्मविश्वास और शिक्षकों के मार्गदर्शन की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों में रचनात्मकता और प्रदर्शन के प्रति उत्साह को बढ़ावा देते हैं।
कार्यक्रम में कक्षा 3 से 6 वर्ष की आयु के नर्सरी, बेबी नर्सरी और प्रेप कक्षाओं के छात्रों ने सीता स्वयंवर, कठपुतली नृत्य और रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम की प्रस्तुति में छात्रों का आत्मविश्वास, मेहनत और उनकी रचनात्मकता साफ झलक रही थी। दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ हर प्रस्तुति का स्वागत किया।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्य खबरें पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, x सहित अन्य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमसे इस लिंक से जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/DHjL9aXkzslLcQKk1LMRL8