समागम में उर्दू के हक की लड़ाई जारी रखने का संकल्‍प लिया शिक्षकों ने

झारखंड
Spread the love

  • उर्दू के हुक़ूक़ के लिए सभी को आगे आना पड़ेगा : अमीन अहमद

जमशेदपुर। झारखंड राज्य उर्दू शिक्षक संघ का राज्य स्तरीय शिक्षक समागम सह मिलन समारोह डिमना झील के समीप 19 जनवरी को हुआ। इसमें रांची, गुमला, लोहरदगा, बोकारो, पूर्वी सिंहभूम, सरायकेला खरसावां, पश्चिमी सिंहभूम आदि जिले से संघ के पदधारी शिक्षक शामिल हुए।

पूर्वी सिंहभूम एवं सरायकेला-खरसावां जिला के संयुक्त तत्वावधान में शिक्षक समागम सह मिलन समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि केंद्रीय महासचिव अमीन अहमद थे। केंद्रीय अध्यक्ष अब्दुल माजिद खान की अध्यक्षता में समागम हुआ।

इस अवसर पर केंद्रीय महासचिव अमीन अहमद ने कहा कि उर्दू शिक्षकों को अपने हक व हुकूक के लिए आगे आने की जरूरत है। व्हाट्सएप, फेसबुक से किसी भी समस्या का समाधान संभव नहीं है। इसके लिए मजबूती के साथ तमाम जिलों में झारखंड राज्य उर्दू शिक्षक संघ को मजबूत करना होगा। जब से झारखंड राज्य उर्दू शिक्षक संघ वजूद में आया है, तब से यह शिक्षकों, छात्रों, उर्दू भाषा के विकास और अन्य मसलों पर काम कर रहा है।

इस मौके पर आए हुए तमाम अतिथि शिक्षकों-शिक्षिकाओं को गुलदस्ता और नए साल की डायरी उपहारस्वरूप दी गई। मौके पर केंद्रीय अध्यक्ष अब्दुल माजिद खान, प्रवक्ता शहजाद अनवर, सचिव इनामुल हक ने कहा कि हम सबको संगठन मजबूत करते हुए हर जिला में शिक्षिकाओं को संघ से जोड़ने की जरूरत है। इनके अलावा अली रजा अंसारी, तौहीद आलम शहादत हुसैन, केंद्रीय कोषाध्यक्ष मकसूद जफर हादी, आलमीन अंसारी ने भी अपने अपने विचार रखे। स्वागत मोहम्मद शहाबुद्दीन अंसारी एवं धन्यवाद गुलाम अहमद ने किया।

समागम में रांची से केंद्रीय महासचिव अमीन अहमद, प्रवक्ता शहजाद अनवर, अध्यक्ष अब्दुल माजिद खान, उपाध्यक्ष साबिर अहमद, खजांची मकसूद जफर हादी, लोहरदगा जिला के अध्यक्ष एनामुल हक, सचिव तौहीद आलम, उपाध्यक्ष शहादत हुसैन, अली रजा अंसारी एवं आलमीन अंसारी, गुमला के जिला अध्यक्ष सरवर आलम एवं शमीम खान, बोकारो से जिला अध्यक्ष मुफीद आलम, सचिव शहनवाज अंसारी एवं मो जिलानी, सरायकेला से अध्यक्ष गुलाम अहमद, उपाध्यक्ष अब्दुल गफ्फार अंसारी एवं सचिव रुबी तरन्नुम, पूर्वी सिंहभूम के संरक्षक साजिद अंसारी, अध्यक्ष मोहम्मद शहाबुद्दीन अंसारी, उपाध्यक्ष एजाज अख्तर, फैय्याज आलम, मो सलीम, मोजाहिद निसार, अरशद आलम अंसारी, खुर्शीद अहमद, सरवर आलम अंसारी, महबूब आलम, मतीन अंसारी, शाहीद एकबाल, आलमगीर आलम, मो एहतेशाम, नुरुल हसन, जफरूल हसन, इस्तियाक अहमद, शमीम अहमद, अफसर अली, इलियास अहमद, अफताब आलम, इकराम आलम, कैसर आलम अंसारी, नौशाद आलम, प्रो जावेद अख्तर शामिल हुए।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमसे इस लिंक से जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/DHjL9aXkzslLcQKk1LMRL8