उर्वरक नमूना की नियमित जांच कर समय सीमा में जिले को भेजे प्रतिवेदन : सचिव

झारखंड कृषि
Spread the love

  • अबुबकर सिद्दीख पी ने कृषि निदेशालय के परिसर का स्थलीय भ्रमण किया

रांची। कृषि, पषुपालन एवं सहकारिता सचिव अबुबकर सिद्दीख पी ने 21 दिसंबर, 2024 को कृषि निदेशालय के परिसर का स्थलीय भ्रमण किया। चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में निर्माण की गुणवत्ता बनाये रखने के लिए उपस्थित अभियंता को निर्देशित किया। साथ ही, विभागीय पदाधिकारियों को यह सुझाव दिया गया कि निर्माण की जा रही परिसंपत्तियों का हर हाल में सदुपयोग सुनिश्चित किया जाय।

कृषि भवन परिसर में ऑफिसर्स क्‍वार्टर, असिस्‍टेंट क्‍वार्टर, प्‍यून क्‍वार्टर का निर्माण हो रहा है। फर्टिलाइजर लैब, स्‍वाइल टेस्‍ट लैब, जेडीए ऑफिस का जीर्णोद्धार किया जा रहा है। सचिव ने इन कार्यों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के वक्त भवन निर्माण विभाग से उपस्थित सहायक अभियंता एवं कनीय अभियंता को स्वीकृत प्राक्कलन के अनुरूप समय सीमा के अन्दर कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया। साथ ही, विभागीय पदाधिकारियों को भी समय-समय पर स्थल निरीक्षण करते हुए कार्य की गुणवत्ता सुनिश्चित कराने का आदेश दिया।

गुण नियंत्रण प्रयोगशाला के निरीक्षण के क्रम में सचिव द्वारा प्रयोगशाला के प्रभारी पदाधिकारी, सहायक निदेशक, गुण नियंत्रण को उर्वरक नमूना की नियमित जांच करते हुए समय सीमा के अंदर मानक/अमानक प्रतिवेदन जिले को भेजने का निर्देश दिया गया। 

समेति द्वारा प्रस्तावित कृषि भवन परिसर में अतिथिशाला एवं ऑडिटॉरियम का निर्माण (उपस्कर सहित) और समेति भवन के रुफ टॉप पर छात्रावास एवं अतिथि गृह के निर्माण कार्य के लिए स्थल का निरीक्षण सचिव ने किया। प्रस्तावित कार्य के ड्राफ्ट प्‍लान पर विचार-विमर्श के दरमियान कृषि निदेशक, निदेशक समेति एवं उनके सहयोगी पदाधिकारी के साथ-साथ भवन निर्माण विभाग से आर्किटेक्‍ट, सहायक अभियंता, कनीय अभियंता और उपस्थित रहे। ड्राफ्ट प्‍लान पर विस्तृत परिचर्चा करते हुए आवश्‍यक सुझाव दिया गया। साथ ही, सचिव द्वारा भविष्‍य में इसकी पूर्ण उपयोगिता कराये जाने का निर्देश दिया गया।

सचिव ने कृषि भवन परिसर में स्थित लक्ष्मी निवास भवन का अवलोकन के बाद उपस्थित अभियंता एवं अधिकारियों को निर्देशत किया कि यथाशीघ्र भवन में संग्रहालय का परिचालन सुनिनिश्‍चत किया जाय।

सचिव द्वारा कृषि भवन परिसर के भ्रमण के बाद समेति कार्यालय का भी निरीक्षण किया गया। सभी अधिकारी एवं कर्मियों को योजना के ससमय क्रियान्वयन में अपनी पूर्ण सहभागिता सुनिश्चित करने का आदेश दिया गया। सचिव द्वारा कृषि भवन परिसर के उद्यान के दैनिक रखरखाव के लिए समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिये गए।

निरीक्षण के दौरान कृषि निदेशक, निदेशक समेति, उप निदेशक (योजना), संयुक्त कृषि निदेशक, रांची जिला कृषि पदाधिकारी-सह-परियोजना निदेशक (आत्मा), रांची जिला उद्यान पदाधिकारी, उप निदेशक (कृशि प्रसार प्रबंधन) समेति, सहायक अभियंता एवं कनीय अभियंता, भवन प्रमंडल संख्या-1 एवं विभागीय अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमसे इस लिंक से जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/F5cUgceY6g88N3vxrwAvdX

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *