सऊदी अरब। अपनी कट्टरवादी छवि बदलने की कोशिश में लगी साउदी अरब सरकार ने महिलाओं को एक और अधिकार दिया है। उसने ऐलान किया है कि अब महिलाएं सेना में शामिल हो सकेंगे। हालांकि इसमें कई शर्तें भी लगा दी गई है।
सरकार के निर्णय के तहत महिलाएं आर्मी, एयरफोर्स और नेवी में शामिल हो सकेंगी। रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि महिलाओं को अब सेना का हिस्सा बनने की आजादी है। वह विभिन्न पदों के लिए आवेदन कर सकती हैं। रक्षा मंत्रालय के मुताबिक महिलाएं सैनिक, लांस नायक, नायक, सार्जेंट और स्टा फ सार्जेंट के पद के लिए आवेदन कर सकती हैं।
एक स्थानीय न्यूज के अनुसार सेना में शामिल होने के लिए महिलाओं को आयु और लंबाई संबंधी मानदंडों को पूरा करना होगा। ऐसी महिलाएं ही आवेदन कर सकेंगी, जिन्होंने स्कूली शिक्षा पूरी की है। विदेशी पुरुषों से शादी करने वाली महिलाओं को सेना में शामिल नहीं किया जाएगा। महिलाओं को एडमिशन प्रक्रिया को पास करना होगा। यदि उनका कोई आपराधिक रिकॉर्ड रहा है, तो उनका आवेदन रद्द कर दिया जाएगा।