योजनाओं को धरातल पर लागू करने में टीम वर्क आवश्यक : उपायुक्त

झारखंड
Spread the love

  • उपायुक्त की अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति की बैठक संपन्न

पलामू। उपायुक्त शशि रंजन ने गुरुवार को जिला समन्वय समिति की बैठक की। समाहरणालय के सभागार में आयोजित इस बैठक में डीसी ने जिला समन्वय समिति की अध्यक्षता करते हुए केंद्र व राज्य सरकार की ओर से संचालित योजनाओं की समीक्षा की। श्री रंजन विभागवार पदाधिकारियों से विभाग की ओर से संचालित योजनाओं की अद्यतन स्थिति से अवगत हुए। पदाधिकारियों को आपसी समन्वय स्थापित करते हुए अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने के निर्देश दिये।

श्री रंजन ने स्पष्ट रूप से कहा कि सिस्टम में एक दूसरे के साथ बेहतर समन्वय के साथ ही कार्यों को संपादित करना चाहिये, ताकि तेज गति में कोई भी कार्य संपन्न हो जाये। उन्होंने योजनाओं को धरातल पर उतरने के लिए टीम वर्क को आवश्यक बताया।

बैठक में डीसी ने सभी बीडीओ को पीएम आवास, अंबेडकर आवास व अबुआ आवास निर्माण के प्रगति की जानकारी ली। इस पर उन्होंने सभी बीडीओ को बचे हुए आवासों को पूर्ण रूप से कराने की बात कही। इस क्रम में उन्होंने तीनों एसडीओ को आवास निर्माण में लगनेवाले वाले मैटीरियल का आकलन कर सभी ब्लॉक से प्रतिवेदन समर्पित करने की बात कही।

डीसी ने मनरेगा के तहत संचालित वीर शहीद पोटो हो खेल विकास योजना, बिरसा हरित ग्राम योजन, बिरसा सिंचाई कूप संवर्धन योजना सहित अन्य योजनाओं के बिंदुवार समीक्षा की। सभी कार्यों में तेज़ी लाने की बात कही। उन्होंने कहा कि चुनाव खत्म हो गया है ऐसे में आप सभी लोग वर्क मोड में रहें।

डीसी ने कहा कि सरकार द्वारा स्वीकृत सभी योजनाओं को ससमय धरातल पर उतारना सभी पदाधिकारियों का कर्तव्य है। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। बैठक में उन्होंने छात्रवृत्ति, पोशाक, भू-अर्जन, आपूर्ति विभाग, केसीसी ऋण, पशुशेड निर्माण योजना, सहित अन्य योजनाओं की समीक्षा की।

बैठक में उप विकास आयुक्त शब्बीर अहमद, नगर आयुक्त जावेद हुसैन, अपर समाहर्ता कुंदन कुमार, छत्तरपुर व सदर मेदिनीनगर एसडीओ, सभी बीडीओ-सीओ समेत विभिन्न विभागों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमसे इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/F5cUgceY6g88N3vxrwAvdX